Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2023 04:57 PM
टीवी की लोकप्रिय जोड़ी देबिना बोनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों गोवा में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। कपल शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अपनी दो बेटियों संग जिंदगी के सबसे खुशनुमा पलों का लुत्फ उठा रहा है। हालांकि, इससे भी बड़ी बात कि देबिना ने...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी की लोकप्रिय जोड़ी देबिना बोनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों गोवा में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। कपल शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अपनी दो बेटियों संग जिंदगी के सबसे खुशनुमा पलों का लुत्फ उठा रहा है। हालांकि, इससे भी बड़ी बात कि देबिना ने अपनी दूसरी बेटी के प्यारे नाम की घोषणा कर दी है। इसे लेकर कपल ने जो पोस्ट शेयर किया है, फैंस उसे खूब पसंद कर रहे हैं।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर छोटी लाडली संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उसके नाम का खुलासा किया। कपल ने अपनी छुटकी बिटिया का नाम दिविशा रखा है।
गुरमीत ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा-'हमारे मैजिकल बच्चे का नाम दिविशा रखा है, जिसका अर्थ है सभी देवी / देवताओं दुर्गा के प्रमुख।'
कपल के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और लियाना की छोटी बहन का नाम सबको बेहद पसंद आ रहा है।
बात दें, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 11 नवंबर, 2022 बेटी दिविशा का स्वागत किया था, जबकि बड़ी बेटी लियाना को एक्ट्रेस ने 3 अप्रैल, 2022 को जन्म दिया। दोनों अक्सर अपनी बेटियों संग क्यूट तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।