सिंगल मां होने की वजह से नहीं मिला घर तो खूब रोईं चारू असोपा, बिलखते हुए बोलीं-जिस देश में औरत को पूजा होती उसी देश में उसकी ऐसी दशा'

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Nov, 2023 02:12 PM

charu asopa crying as she getting rent house because of being single mother

इस बात में कोई दोराय नहीं कि बच्चे चाहें कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं उन्हें हमेशा ही अपने माता-पिता की जरूरत होती है लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि पिता की कमी को भी एक मां को ही पूरा करना पड़ता है। इस दौरान वह न केवल अपने बच्चों की...

मुंबई: इस बात में कोई दोराय नहीं कि बच्चे चाहें कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं उन्हें हमेशा ही अपने माता-पिता की जरूरत होती है लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि पिता की कमी को भी एक मां को ही पूरा करना पड़ता है। इस दौरान वह न केवल अपने बच्चों की अकेले परवरिश करती है बल्कि उनका साथ देने वाला भी कोई नहीं होता। इसलिए कहा भी गया है कि अकेले अपने बच्चों को पालना एक मां के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।

PunjabKesari

कभी घरवालों के तो कभी समाज के उन्हें न केवल दूसरों के ताने सुनने पड़ते हैं। आज भी हमारा समाज सिंगल मदर्स को अच्छी दृष्टि से नहीं देखता है? देश में कई ऐसी सिंगर माएं हैं जो आज भी कई समस्याओं का सामना कर रही हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस चारू असोपा का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari

चारू असोपा जो बेटी जियाना की सिंगल मदर हैं ने उन कठिन परिस्थितियों को बयां किया जिनका सामना सिंगल मदर्स रोजमर्रा की जिंदगी में करना पड़ता है। अपने व्लॉग में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक अपार्टमेंट किराए पर देने से मना कर दिया गया क्योंकि वह एक सिंगल मदर हैं।

PunjabKesari

 

चारु असोपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्हें कार के अंदर रोते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लिखा-'हमारे समाज में एक महिला चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर ले, वह लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती। आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है और अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए चारू ने आगे लिखा-'दुःख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर। और ये लोग जो घर देने से मना करते हैं बाहर जाकर वुमन एम्पावरमेंट (महिला सशक्तिकरण) के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं। आज फिर से मुझे 1 सोसाइटी में घर देने से मना किया गया क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं। और सोचने वाली बात ये है कि मना करने वाली 1 औरत ही थी। जिस देश में औरत को पूजा जाता है उसी देश में औरत की ये दशा है।'यही बताते हुए एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक उठते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

बता दें कि चारू असोपा की शादी सुष्मिता के भाई राजीव सेन से हुई थीं। दोनों की एक बेटी जियाना भी है लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और तलाक हो गया। 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!