Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2026 04:07 PM

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुकीं सना मकबूल अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीतने के बाद सना को जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में मिली इस कामयाबी के पीछे उनकी...
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुकीं सना मकबूल अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीतने के बाद सना को जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में मिली इस कामयाबी के पीछे उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की और बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते, ब्रेकअप और उससे जुड़े दर्द का जिक्र किया।
बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड संग रहा रिश्ता
दरअसल, सना मकबूल एक समय पर बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही थीं। दोनों के रिश्ते को लेकर शादी की चर्चाएं भी काफी समय तक सुर्खियों में रहीं। हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। सना के मुताबिक, यह ब्रेकअप उनके लिए आसान नहीं था और इस रिश्ते के खत्म होने के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं।
करियर ग्रोथ बनी रिश्ते में दरार की वजह
हाल ही में एक इंटरव्यू में सना मकबूल ने बताया कि जब किसी महिला का करियर तेजी से आगे बढ़ता है, तो कई बार रिश्तों में परेशानियां आने लगती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में यह चीज खुद महसूस की है। सना के मुताबिक, समाज में आज भी करियर और रिश्तों के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं है और वह इस असंतुलन से अब भी जूझ रही हैं।
सना मकबूल ने कहा कि खासतौर पर मर्द ऐसी महिलाओं को हैंडल नहीं कर पाते हैं, जो स्ट्रॉन्ग हेडेड हो। इसे उन्होंने खुद एक्सपीरियंस किया है।
सना कहती हैं कि वो ऐसी ही हैं और उन्हें ऐसे ही एक्सेप्ट करना होगा। वह उनके साथ एडजस्ट कर सकती हैं, लेकिन उन्हें एक्सेप्ट करना पड़ेगा। वो दुनिया की परवाह नहीं करती हैं। अगर पर्सनल ग्रोथ की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हों तो ये बात परेशानी की है।
सना ने आगे कहा कि जब एक लड़की स्ट्रॉन्ग होती है तो उसे रिश्ते में एक्सेप्ट करना मुश्किल होता है। एक्सेप्टेंस बहुत मुश्किल होती है। उनका मानना है कि मर्द ऐसी लड़कियों को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। वो इनसिक्योर हो जाते हैं।
एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनसे प्यार करता था लेकिन अचानक से चीजें उन्हें परेशान करने लगी थीं। कुछ वक्त के लिए वह ये सब समझ नहीं पाई थीं क्योंकि उनकी ओर से कुछ नहीं बदला था।