'मिर्जापुर 2' एशियाई अकैडमी क्रिएटिव अवॉर्ड से सम्मानित, दिवंगत एक्टर बह्मा मिश्रा को किया समर्पित

Edited By Parminder Kaur, Updated: 05 Dec, 2021 11:17 AM

asian academy creative award dedicated to  mirzapur 2  fame brahma mishra

वेब सीरीज ''मिर्जापुर सीजन 2'' 29 November 2020 को रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। ''मिर्जापुर 2'' ने 2 और 3 दिसंबर 2021 को सिंगापुर में आयोजित क्रिएटिव एक्सीलेंस के लिए एशियाई अकैडमी क्रिएटिव अवार्ड्स (एएए), एशिया पैसिफिक (एपीएसी) के...

मुंबई. वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 2' 29 November 2020 को रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। 'मिर्जापुर 2' ने 2 और 3 दिसंबर 2021 को सिंगापुर में आयोजित क्रिएटिव एक्सीलेंस के लिए एशियाई अकैडमी क्रिएटिव अवार्ड्स (एएए), एशिया पैसिफिक (एपीएसी) के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शीर्ष सम्मान जीता है। इस अवॉर्ड को वेब सीरीज में ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर बह्मा मिश्रा को समर्पित किया गया है।

PunjabKesari
एमजॉन प्राइम वीडियो इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ऑरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा- 'प्राइम वीडियो में हम अपने दर्शकों को विभिन्न शैलियों, श्रेणियों, भाषाओं और फॉर्मेट्स में कंपीलिंग कॉन्टेंट पेश करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जो मनोरंजन, प्रेरणा और उत्तेजना प्रदान करती है। हमारी प्रोग्रामिंग हमारे ग्राहकों की आवाजों को दर्शाती है और उन कहानियों के लिए एक वैश्विक प्रदर्शन प्रदान करती है जो स्थानीय संस्कृति में गहराई से निहित हैं, जिससे वे दुनिया भर के दर्शकों के लिए अधिक प्रामाणिक, आकर्षक और इमर्सिव बन जाते हैं। चूंकि हम भारत में 5 साल पूरे कर रहे हैं, प्रतिष्ठित एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में हमारी जीत इस बात की पुष्टि है कि सर्वश्रेष्ठ कहानियों, कहानीकारों और प्रतिभाओं को एक मंच खोजने और देने के हमारे प्रयास काम कर रहे हैं। मैं विशेष रूप से एक्टर ब्रह्म मिश्रा का उल्लेख करना चाहूंगी, जिन्होंने वेब सीरीज में ललित की भूमिका निभाई और इस हफ्ते उनका दुखद निधन हो गया है। यह पुरस्कार उन्हें व उनके को-एक्टर्स और तकनीशियनों द्वारा वेब सीरीज में की गई कड़ी मेहनत के लिए एक ट्रिब्यूट है।'

PunjabKesari
'मिर्जापुर सीजन 2' के लिए अवॉर्ड प्राप्त करने पर प्रोडयूसर पुनीत कृष्णा ने कहा- 'मिर्जापुर के प्रत्येक तकनीशियन और टैलेंट के लिए यह एक बहुत बड़ा क्षण है, एक वेब सीरीज जो एक घरेलू नाम बन गई है। शो की प्रामाणिकता और रिलेटेबिलिटी इसे एक अनूठी और दिलचस्प श्रृंखला बनाती है, जो दर्शकों को एक गहरे स्तर पर जोड़ती है। मिर्जापुर को दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए कैमरे के पीछे कड़ी मेहनत करने वाले प्रत्येक एक्टर और प्रत्येक व्यक्ति को दिल से धन्यवाद। एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स द्वारा हमारे प्रयासों को मान्यता देने के लिए धन्यवाद। हम इस पुरस्कार को सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक ब्रह्मा मिश्रा को समर्पित करना चाहते हैं और हम चाहते थे कि काश वह इस पल को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहां मौजूद होते।'

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!