Bhola Trailer: इस दिन रिलिज होगा 'भोला' का ट्रेलर, अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर बताई तारीख
Edited By kahkasha, Updated: 02 Mar, 2023 03:33 PM

फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटिड फिल्म भोला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर पर सबकी निगाहें है। वहीं, मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी अजय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
अजय ने किया भोला के ट्रेलर डेट का ऐलान
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने जानकरी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस वीडियो में अजय का फिल्म से लुक दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- भोला की दीवानगी शूरू! चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा। पोस्ट सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
View this post on Instagram
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)
साउथ की इस फिल्म की रीमेक है भोला
बता दें कि, भोला में अजय निर्देशन की भी जिम्मेदारी निभा रहे है। साथ ही वह फिल्म में सह-निर्माता भी है। यह फिल्म तमिल कैथी की हिंदी रीमेक है। जिसमें अजय के साथ एक तब्बु भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Related Story

Tu Meri Main Tera trailer: फेस्टिव रोमांस और कॉमिक मज़ा, ट्रेलर से पहले ही फिल्म ने मचाई धूम

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार-इमोशन और हंसी से भरपूर फेस्टिव...

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले कार्तिक ने लिया भगवान का आशीर्वाद,...

शादी की 21वीं सालगिरह पर पति के नाम फराह का खास पोस्ट, यादगार तस्वीरें शेयर कर लिखा-तुम्हें मेरे...

दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो का भावुक पोस्ट, कहा- 'हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे...

'पैड नहीं होते थे, 3-4 टॉवल लगाती थी..जया बच्चन ने बताया पीरियड्स के दिनों शूटिंग का स्ट्रगल, कहा-...

दीवाज़ की धमाकेदार वापसी, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज़!’ सीज़न 4 का ट्रेलर रिलीज़

पत्नी स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर राज बब्बर ने दी श्रद्धांजलि, भावुक पोस्ट में लिखा-आपने हमें बहुत...

एक्टर जेम्स रैनसोन की मौत से टूटीं पत्नी जेमी, किया भावुक पोस्ट- 'हम हमेशा साथ रहेंगे'

दूसरी बार मां बनने के बाद भारती सिंह ने किया पहला पोस्ट, पति संग मिलकर फैंस को इस अंदाज में सुनाई...