इन खूबियों की वजह से 'बिग बाॅस12' का खिताब जीत सकती हैं दीपिका कक्कड़

Edited By Konika, Updated: 17 Dec, 2018 03:33 PM

these reason will make dipika kakar winner of bigg boss 12

टीवी रियालिटी शो ''बिग बाॅस 12'' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस शो का ग्रैड फिनाले भी नजदीक आ रही है। हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए हर कोशिश कर रहा है।

मुंबई: टीवी रियालिटी शो 'बिग बाॅस 12' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस शो का ग्रैड फिनाले भी नजदीक आ रही है। हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए हर कोशिश कर रहा है। इस शो में ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी बतौर कंटेस्टेंट के तौर पर घर में आईं। शुरुआत से ही दीपिका को एक स्ट्रान्ग कंटेस्टेंट माना गया है।  आज हम आपको इस पैकेज में दीपिका की उन खूबियों के बारे में बताएंगे जो उन्हें बिग बाॅस का विनर बना सकती है। 

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

फैन फॉलोइंग

दापिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से की। इस सीरियल के जरिए उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। दीपिका टीवी का एक लोकप्रिय चेहरा है। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं हैं। इसके अलावा दीपिका बाॅलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं। दीपिका अर्जुन रामपाल, सोनू सूद की फिल्म पलटन में दिखाई दी थी। अपने फैन फॉलोइंग की वजह से दीपिका इस सीजन की विनर बन सकती है। 

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

लीडरशिप

शो के शुरुआत से हीपिका के अंदर एक लीडरशिप दिखाई देने लगा था। वह शुरुआत से ही शो में आगे रही हैं। दीपिका अपने  तेज-तर्रार एटीट्यूड की वजह से शो में अंहकारी कर कहलाई जाती है। इन सब के बावजूह भी वह अपनी बात पीछे रखने से नहीं हटती।    

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

भाई बहन का रिश्ता


बता दें कि श्रीसंत से रिश्ता बनाकर रखना दीपिका के लिए कहीं ना कहीं फायदेमंद साबित हुआ। इससे श्रीसंत के फैन्स में उनके लिए हमदर्दी पैदा हुई। दोनों में भाई-बहन का रिश्ता बिग बॉस के घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी बहुत फेमस हो रहा है। हालांकि घरवालों ने इनके रिश्ते को तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन दीपिका किसी की बात में नहीं आई। 

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

कैप्टन न बनना ही रहा अच्छा


बिग बॉस के घर में कैप्टन बनना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। शो को 3 महीने होने वाले हैं लेकिन उन्हें घर में कैप्टन बनने का सौभाग्य अभी तक नहीं मिला। इसके बावजूद भी दीपिका अपने दम पर शो में टिकी हैं। 

 

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

 

किसी की लड़ाई का हिस्सा न बनना

बता दें कि दीपिका घर में किसी की लड़ाई के बीच नहीं कूदती। वह बिग बॉस के घर में किसी से बेवजह पंगे नहीं लेती। लेकिन वह टास्क को पूरी जी जान लगाकर करती हैं।

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

बता दें बिग बाॅस का ग्रैंड फिनाले 30 दिसंबर को है। शो के फिनाले के करीब आते-आते कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस के दिलों की धड़कनें भी बढ़ जाती है। हर कोई अपने कंटेस्टेंट को जीतवाने के लिए हर कोशिश करते हैं।

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

 

कोई सोशल मीडिया पर लोगों से अपने पंसदीदा कंटेस्टेंट को वोट देने की अपील करता है तो कोई  इससे अलावा ऐसे ऐसे काम करता है कि हर किसी का ध्यान अपने आप ही उस ओर खींचा चला जाता है। इस शो में अब सिर्फ 7 (श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, सुरभि राणा, रोमिल चौधरी, सोमी खान, दीपक ठाकुर) कंटेस्टेंट ही बचे। घर को अपने फेवरेट को जिताने में जी जान लगा रहा है।

PunjabKesari,दीपिका कक्कड़ इमेज, बिग बाॅस12 इमेज, श्रीसंत इमेज,

सोशल मीडिया पर भी श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और रोमिल के फैंस आपस में भिड़ते नजर आते हैं। खैर अब देखना यह है कि इन 7 सदस्यों में से कौन इस सीजन का खिताब अपने नाम करते हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!