Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2025 02:42 PM

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जितनी फेमस स्टार हैं, राजनीति के मामले में वह उतनी ही कच्ची हैं। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि उन्होंने खुद कही थी एक इंटरव्यू में। जी हां, हाल ही में दीपिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं...
मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जितनी फेमस स्टार हैं, राजनीति के मामले में वह उतनी ही कच्ची हैं। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि उन्होंने खुद कही थी एक इंटरव्यू में। जी हां, हाल ही में दीपिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती हैं कि वे पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा नहीं जानती। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफो के पुल बांधते हुए उन्हें देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखने की इच्छा भी जताई थी। तो आइए देखते हैं, इस वीडियो में दीपिका क्या कहती हैं...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका कहती हैं- ''मैं पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानती नहीं हूं लेकिन जो थोड़ा बहुत देखती हूं टीवी पे तो जो राहुल गांधी कर रहे हैं हमारे देश के लिए वो एक क्लासिक उदाहरण है। नौजवान जो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, आशा करती हूं कि एक दिन वो देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। वो यूथ के साथ जुड़ते हैं और उनकी जो सोच है जो विचार है वो ट्रेडिशनल भी है और फ्यूचरिस्टिक अप्रोच है उनका। मुझे लगता है कि हमारे देश के लिए वो बहुत ही जरूरी है।''
दीपिका का ये सालों पुराना वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद फिलहाल ब्रेक पर हैं और अपने पति रणवीर सिंह संग मिलकर बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।