Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2025 03:58 PM

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस डेमी लोवाटो ने हाल ही में लॉस एंजेलिस की उस मशहूर फ्रोजन योगर्ट शॉप में दोबारा कदम रखा, जिसे करीब चार साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया था। लेकिन इस बार माहौल बिल्कुल अलग था- नाराज़गी की जगह अब मुस्कान...
अमेरिकाः अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस डेमी लोवाटो ने हाल ही में लॉस एंजेलिस की उस मशहूर फ्रोजन योगर्ट शॉप में दोबारा कदम रखा, जिसे करीब चार साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया था। लेकिन इस बार माहौल बिल्कुल अलग था- नाराज़गी की जगह अब मुस्कान और मज़ाक दिखा। इस दौरान की डेमी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान डेमी लोवाटो का ब्लैक लुक देखने को मिला। ब्लैक इनरवियर के साथ वो ब्लैक जैकेट पहने नजर आईं, जिसको एक कंधे से उन्होंने नीचे किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर के हाई बूट्स पहने। न्यूड मेकअप, ग्लोसी लिप्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीतती दिखी।

क्या है डेमी लोवाटो का पुराना विवाद
दरअसल, डेमी ने साल 2021 में The Bigg Chill नाम की फ्रोजन योगर्ट शॉप पर आरोप लगाया था कि वहां रखे गए शुगर-फ्री और डायट विकल्पों से उन्हें भावनात्मक असहजता महसूस हुई। उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाते हुए दुकान को ‘डायट कल्चर को प्रमोट’ करने का दोषी बताया था।

इस बयान के बाद डेमी को व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा, और कई लोगों ने कहा कि उन्होंने एक छोटे बिज़नेस को बिना पूरी जानकारी के टारगेट किया। उस वक़्त ये मामला काफी चर्चित रहा। वहीं, अब चार साल बाद, डेमी ने उसी दुकान पर जाकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पुराने विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज़ में याद किया। इस वीडियो में उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा:"मैं उस दुकान से बाहर निकली और अपनी मनपसंद योगर्ट नहीं ले पाई थी!"

इस बार दुकान की तरफ़ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने डेमी के वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम ग्रिड पर पोस्ट किया और दोनों के बीच अब किसी तरह की कड़वाहट नहीं दिखी।