Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 05:49 PM
मनोरंजन जगत से 6 दिसंबर के दिन कई बड़ी खबर सामने आईं। जहां एक तरफ हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, 38 की एंबर हर्ड दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के...
मुंबई: मनोरंजन जगत से 6 दिसंबर के दिन कई बड़ी खबर सामने आईं। जहां एक तरफ हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, 38 की एंबर हर्ड दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चनन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख उनके फैंस खुश हो सकते है क्योंकि इन तस्वीरों में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
फेमस तमिल निर्देशक जयभारती का निधन, अस्पताल में इलाज के बीच तोड़ा दम
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर तमिल फिल्म ‘कुदिसाई' (द हट) के निर्देशक और लेखक जयभारती का शुक्रवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण चेन्नई में निधन हो गया। उनके देहांत की जानकारी उनके एक करीबी सूत्र ने दी है, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज
'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 4 दिसंबरको हैदराबाद में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत की मौत के मामले में यह केस उसी मामले में दर्ज किया गया है। अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और संध्या थिएटर के खिलाफ गैर-इरादतन का केस किया गया है।
जाॅनी डेप की एक्स वाइफ Amber Heard के घर गूंजेगी किलाकरी,तलाक के 7 साल बाद दूसरी बार हैं प्रेग्नेंट
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, 38 की एंबर हर्ड दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस गुड न्यूज की पुष्टि Amber Heard के रिप्रेजेंटेटिव ने की है। उन्होंने People मैगजीन से कहा- 'प्रेग्नेंसी की बस शुरुआत है।इसलिए हम अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं। एंबर अपने और पहले बच्चे के लिए खुश हैं।' जॉनी डेप से तलाक के बाद वो स्पेन में अपने पहले बच्चे के साथ रह रही हैं।
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय ने की पार्टी, तलाक की चर्चा के बीच कपल की इन तस्वीरों ने बनाया फैंस का दिन
बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। काफी समय से दोनों को पार्टीज और इवेंट्स में अकेले ही देखा जाता है, जिससे उनके अलग होने की अटकलों को और भी हवा मिल जाती है। हालांकि अब उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे देख उनके फैंस खुश हो सकते है क्योंकि इन तस्वीरों में दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं।
'चमकीला' के लिए दिलजीत दोसांझ ने काटे केश, नाराज सिंगर दलेर मेहंदी, बोले-कहते थे पगड़ी नहीं उतारूंगा फिर क्यों...
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया में 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं। कई शहरों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म परिणीति चोपड़ा थी। फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। हाल ही में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने इस पर बात की। दरअसल जब 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ छोटे बालों में नजर आए थे और पगड़ी भी नहीं थी। उन्होंने केश कटवा दिए थे और यह बात दलेर मेहंदी को सही नहीं लगी।
डेटिंग रूमर्स के बीच विजय देवरकोंडा की फैमिली संग रश्मिका मंदाना ने देखी 'Pushpa 2',इंटरनेट पर छाई तस्वीर
'पुष्पा 2' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महाबंपर ओपिंग कर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। वहीं हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के परिवार संग 'पुष्पा 2' देखने पहुंची। इस दौरान रश्मिका मंदाना के साथ विजय की मां माधवी देवरकोंडा और उनके भाई आनंद देवरकोंडा थे।लुक की बात करें तो रश्मिका ने विजय के कपड़ों के ब्रांड का स्वेटशर्ट पहना था।
माथे पर टीका और येलो साड़ी...नई नवेली दुल्हन शोभिता की सादगी ने जीता दिल, न्यूलीवेड कपल ने लिया शिव-पार्वती का आशीर्वाद
नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब शादी के बाद इस न्यूली वेड कपल पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए है। नागाजुर्न बहू-बेटे शोभिता और नागा को लेकर श्रीशैलम श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे थे। कपल की इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 'श्रीशैलम श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम' शिव-पार्वती का मंदिर है।
मैं आपकी आवाज क्यों बनूं..अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख के लिए गाना किया बंद! कहा- जब सेल्फ रिस्पेक्ट को हर्ट होता तो..
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने मुंबई में हुए सिंगर दुआ लीपा के कॉन्सर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल, दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का गाना 'Levitating x Woh Ladki Jo' गाया था, जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया और इसे सिर्फ शाहरुख खान का गाना बताया। वहीं, इस बात से अभिजीत इस बात से नाराज हो गए कि उन्हें गाने का क्रेडिट नहीं दिया गया। वहीं एक वक्त से दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आने लगी थीं। अब हाल ही में अभिजीत ने इस पर बात की है।
Box Office Collection: ओपनिंग डे में ही Pushpa 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़
साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का लोगों के बीच इसकी रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। जिस तरह इसकी एडवांस बुकिंग हो रही थी, उससे तो साफ था कि यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और हुआ भी ऐसा। पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और लोग इस फुल पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं।
जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं श्रद्धा आर्या, ससुराल में न्यू मॉमी का हुआ जोरदार स्वागत
टीवी की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया, जिसका स्वागत कर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है। वहीं, ट्विन्स के जन्म के बाद अब श्रद्धा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौट आईं है। हॉस्पिटल से लौटते ही उनका घर में शानदार स्वागत किया गया और इस खास पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया।