Edited By suman, Updated: 21 Mar, 2025 06:13 PM

सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं और उनसे खुद को अलग कर लिया है। वहीं, अब इस हैरानीजनक खुलासे के बाद अमाल ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी है।...
मुंबई. सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं और उनसे खुद को अलग कर लिया है। वहीं, अब इस हैरानीजनक खुलासे के बाद अमाल ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया गया है। उन पर अदालत की सुनवाई में बार-बार अनुपस्थित रहने के आरोप लगे हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
'छावा' की पाइरेसी पर मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, दर्ज हुई शिकायत
बॉक्स ऑफिस पर लगातार ऊंचाइयां छू रही विक्की कौशल की फिल्म छावा इन दिनों काफी चर्चा में है। वहीं, हाल ही में विक्की की फिल्म को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फिल्म के अनधिकृत डिजिटल प्रसारण के खिलाफ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
परिवार से अलग होने की घोषणा के बाद अमाल मलिक ने लिया यू-टर्न, डिलीट की पोस्ट, अब बोले-मेरे और भाई के बीच कुछ नहीं बदलेगा
सिंगर अमाल मलिक ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं और उनसे खुद को अलग कर लिया है। इस बात का खुलासा करते हुए सिंगर ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन से ग्रस्त होने की भी बात की थी। साथ ही इसके लिए बहुत हद तक परिवार को दोषी माना था। वहीं, अब इस हैरानीजनक खुलासे के बाद अमाल ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी है। साथ ही एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें वह अपने भाई और सिंगर अरमान मलिक के साथ रिश्ते की मजबूती की बात कर रहे हैं।
कोर्ट में पेश नहीं होने पर जया प्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तार
फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया गया है। उन पर अदालत की सुनवाई में बार-बार अनुपस्थित रहने के आरोप लगे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं कियारा आडवाणी, दीपिका-प्रियंका की लीग में हुईं शामिल
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता और बढ़ते फैनबेस ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग मुकाम दिलाया है। अब हाल ही में कियारा ने खुद को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा मांग वाली एक्ट्रेसेस में शामिल कर लिया है। अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ वह भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।
आमिर के नए प्यार से खुश हैं घरवाले, बहन निखित बोलीं- दोनों हमेशा खुश रहें, गौरी बहुत ही अच्छी इंसान है
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 60 साल के आमिर तीसरी बार प्यार में हैं। 13 मार्च को एक्टर ने अपने प्री-बर्थडे इवेंट के दौरान अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए बताया था कि वे गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आमिर के इस रिश्ते से उनके परिवारवाले भी काफी खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और निर्माता निखत खान हेगड़े ने अपने भाई के नए रिश्ते पर खुशी जाहिर की और गौरी स्प्रैट की जमकर तारीफ भी की।
सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता बना नया फैशन ट्रेंड, भारी डिमांड के चलते हुआ आउट ऑफ स्टॉक!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैशन और स्टाइल का जादू हमेशा से उनके फैंस पर छाया रहता है। चाहे बात उनकी फिल्मों की हो या उनके अनोखे ड्रेसिंग सेंस की, वह जो भी पहनते हैं, वह ट्रेंड में आ जाता है। हाल ही में भाईजान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने 'जोहरा जबीं' में उनके पहने हुए कुर्ते ने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया। गाने में पहना गया उनका कुर्ता फैंस और फैशन प्रेमियों के बीच इतनी तेजी से लोकप्रिय हो गया कि कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
भीगे बाल और सफेद कपड़ों में मक्का पहुंचे मिस्टर फैज, बारिश में किया उमराह, बोले- हर बूंद ने मेरी चिंताओं को धो डाला
यह रमजान का पाक महीना चल रहा है और ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक उमराह करने मक्का पहुंचे रहे हैं। वहीं, अब हाल ही में हिना खान और अली गोनी के बाद टीवी रियलिटी शो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे मिस्टर फैजू उर्फ शेख मुहम्मद मुद्दिसर भी उमराह करने पहुंचे, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
तलाक के तुरंत बाद Dhanashree Verma का आया नया गाना, लोग बोले- क्या टाइमिंग है...
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी लंबे समय से सुर्खियों में थी। दोनों के बीच अनबन और तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। अब आखिरकार दोनों का डिवोर्स फाइनल हो चुका है। इसी के साथ ही धनश्री वर्मा का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' भी रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस चहल को याद कर रहे हैं।