जाॅनी डेप की एक्स वाइफ Amber Heard के घर गूंजेगी किलाकरी,तलाक के 7 साल बाद दूसरी बार हैं प्रेग्नेंट

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 12:06 PM

johnny depp ex wife amber heard is pregnant with her second child

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, 38 की एंबर हर्ड दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस गुड न्यूज की पुष्टि Amber Heard के रिप्रेजेंटेटिव ने की है। उन्होंने People मैगजीन से कहा-...

लंदन: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ एंबर हर्ड के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। जी हां, 38 की एंबर हर्ड दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस गुड न्यूज की पुष्टि Amber Heard के रिप्रेजेंटेटिव ने की है।

PunjabKesari

उन्होंने People मैगजीन से कहा- 'प्रेग्नेंसी की बस शुरुआत है।इसलिए हम अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं। एंबर अपने और पहले बच्चे के लिए खुश हैं।' जॉनी डेप से तलाक के बाद वो स्पेन में अपने पहले बच्चे के साथ रह रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amber Heard (@amberheard)

जॉनी डेप से तलाक के बाद एंबर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के आने की खुशी शेयर की थी। इसमें बताया गया था- 'चार साल पहले मैंने फैसला किया कि मैं एक बच्चा चाहती हूं। मैं इसे अपनी शर्तों पर करना चाहती थी। अब मैं समझती हूं कि महिलाओं के लिए इस तरह से अपने भाग्य के सबसे बुनियादी हिस्सों में से एक के बारे में सोचा कितना क्रांतिकारी है।मुझे उम्मीद है कि हम एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंचेंगे, जहां बच्चों के लिए अंगूठी ना चाहना (शादी ना करना) सामान्य हो जाएगा।'

PunjabKesari

एंबर हर्ड ने साल 2015 में जॉनी डेप से शादी की थी और ये रिश्ता साल 2017 तक था। एंबर अप्रैल 2021 में मां बनी थीं। उनके पहले बच्चे का जन्म सरोगेसी से हुआ था। साल 2022 में दोनों के बीच कानूनी लड़ाई हुई थी जिसे लगभग पूरी दुनिया ने देखा गया। इसके बाद एंबर स्पेन में शांत जिंदगी जी रही हैं।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!