Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 02:39 PM
'पुष्पा 2' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महाबंपर ओपिंग कर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। वहीं हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रूमर्ड बॉयफ्रेंड...
मुंबई: 'पुष्पा 2' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महाबंपर ओपिंग कर सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। वहीं हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के परिवार संग 'पुष्पा 2' देखने पहुंची।
इस दौरान रश्मिका मंदाना के साथ विजय की मां माधवी देवरकोंडा और उनके भाई आनंद देवरकोंडा थे।लुक की बात करें तो रश्मिका ने विजय के कपड़ों के ब्रांड का स्वेटशर्ट पहना था।
तस्वीर में विजय नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद रश्मिका और विजय के डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई है नेटिजंस को यकीन है कि दोनों कलाकार रोमांटिक रिश्ते में हैं।वैसे दोनों के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि न तो रश्मिका और न ही विजय ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म किया है और न ही इससे इंकार किया है।
'पुष्पा 2' साल 2021 में रिलीज फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल है। 400 से 500 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म में रश्मिका ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया है। अल्लू अर्जुन को पुष्पराज और फहद फासिल को एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में देखा गया।