Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 01:20 PM
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया में 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं। कई शहरों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला'...
मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया में 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं। कई शहरों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत को आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म परिणीति चोपड़ा थी।
फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। हाल ही में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने इस पर बात की। दरअसल जब 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ छोटे बालों में नजर आए थे और पगड़ी भी नहीं थी। उन्होंने केश कटवा दिए थे और यह बात दलेर मेहंदी को सही नहीं लगी।
दलेर मेहंदी ने बताया- 'वह मार्केट में एक ट्रेंडी सिंगर थे। बड़ा नाम कमाया लेकिन उनके 99% गाने डबल मीनिंग होते थे। हमें तो मां-बाप गाने भी नहीं थे वो गाने घर में।' मालूम हो कि अमर सिंह चमकीला पर काफी सारे विवाद हुए थे और साल 1988 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का किरदार निभाया तो बाल भी कटवा दिए थे। इस बारे में दलेर मेहंदी ने कहा- 'मुझे समझ नहीं आया क्योंकि दिलजीत कहते थे कि मैं पगड़ी को उतारता नहीं हूं। मैं तो सरदार रहूंगा। भगवान की मेहरबानी...मैं इसको नहीं हटाऊंगा।'
दलेर मेहंदी ने आगे कहा- 'मुझे समझ नहीं आया कि फिर 'चमकीला' की तो बाल कैसे काट लिए। तो मुझे उनका वो एक्शन समझ नहीं आया। मुझे लगता है कि उन्हें रोल के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने पगड़ी बांधी है...मेरे पास बहुत बड़ी मूवी आ रही है 'वेलकम 3' लेकिन मैंने उसमें पगड़ी नहीं उतारी है।'