'चमकीला' के लिए दिलजीत दोसांझ ने काटे केश, नाराज सिंगर दलेर मेहंदी, बोले-कहते थे पगड़ी नहीं उतारूंगा फिर क्यों...

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 01:20 PM

daler mehndi upset with diljit dosanjh for cutting his hair in chamkila

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया में 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं। कई शहरों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत को आखिरी बार  इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला'...

मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया में 'दिल लुमिनाटी' टूर कर रहे हैं। कई शहरों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत को आखिरी बार  इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म परिणीति चोपड़ा थी।

PunjabKesari

फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। हाल ही में पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने इस पर बात की। दरअसल जब  'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ छोटे बालों में नजर आए थे और पगड़ी भी नहीं थी। उन्होंने केश कटवा दिए थे और यह बात दलेर मेहंदी को सही नहीं लगी।

PunjabKesari

दलेर मेहंदी ने बताया- 'वह मार्केट में एक ट्रेंडी सिंगर थे। बड़ा नाम कमाया लेकिन उनके 99% गाने डबल मीनिंग होते थे। हमें तो मां-बाप गाने भी नहीं थे वो गाने घर में।' मालूम हो कि अमर सिंह चमकीला पर काफी सारे विवाद हुए थे और साल 1988 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

PunjabKesari

फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने चमकीला का किरदार निभाया तो बाल भी कटवा दिए थे। इस बारे में दलेर मेहंदी ने कहा- 'मुझे समझ नहीं आया क्योंकि दिलजीत कहते थे कि मैं पगड़ी को उतारता नहीं हूं। मैं तो सरदार रहूंगा। भगवान की मेहरबानी...मैं इसको नहीं हटाऊंगा।'


दलेर मेहंदी ने आगे कहा- 'मुझे समझ नहीं आया कि फिर 'चमकीला' की तो बाल कैसे काट लिए। तो मुझे उनका वो एक्शन समझ नहीं आया। मुझे लगता है कि उन्हें रोल के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैंने पगड़ी बांधी है...मेरे पास बहुत बड़ी मूवी आ रही है 'वेलकम 3' लेकिन मैंने उसमें पगड़ी नहीं उतारी है।'

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!