'हर डॉक्टर भगवान बराबर नहीं, ये सफेद कोट पहन हमारे अपनों को मार रहे हैं' संभावना सेठ ने वीडियो में दिखाई हॉस्पिटल की सच्चाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 May, 2021 09:25 AM

sambhavna seth blames hospital for medical murdering her father

बिग बाॅस फेम और एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता ने 8 मई को दुनिया को अलविदा कहा था। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुए था। इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पिता के कुछ दिन बाद ही संभावना एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पिता की...

मुंबई: बिग बाॅस फेम और एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता ने 8 मई को दुनिया को अलविदा कहा था। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुए था। इससे पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पिता के कुछ दिन बाद ही संभावना एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पिता की मौत का जिम्मेदार सिस्टम को बताया था। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा था। इसी बीच अब संभावना ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने अपने पिता के 'मेडिकल मर्डर' के लिए एक अस्पताल को दोषी ठहराया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस के पिता को अप्रैल और मई के बीच कोविड-19 उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।वीडियो में संभावना हाॅस्पिटल में दिख रही हैं। इस वीडियो में वह अपने पिता की हालात भी फैंस को दिखाती हैं।

PunjabKesari

 

वीडियो में संभावना कहती नजर आ रही हैं-'मैं इस समय जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में हूं। मेरे पिता क्रिटिकल स्टेज में हैं। यहां की नर्से बहुत ज्याद बदतमीजी कर रही है। एक नर्स कहती है कि आपको जो करना है वो अपने आप करिए। हमारे पास टाइम नहीं है। हम और लोगों को भी देख रहे हैं। इसके बाद अपने पिता की हालत दिखाई, जो तब आईसीयू में भर्ती थे। वे आगे बताती हैं- सैचुरेशन लेवल 55 है, जिसे नर्स अच्छा बता रही है।'

PunjabKesari

संभावना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा-'उन्होंने मेरे पिता को मार डाला। जैसा कि कहते हैं कि दुनिया सिर्फ ब्लैक एंड वाइट नहीं हो सकती। इसी तरह हर डॉक्टर भगवान के बराबर नहीं हो सकता। कुछ बुरे लोग भी हैं जो सफेद कोट पहनकर हमारे प्रियजनों को मार रहे हैं। इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के 2 घंटे के भीतर मेरे पिता का निधन हो गया या मुझे यह कहना चाहिए कि उनकी मेडिकली हत्या कर दी गई थी। मेरे पिता को खोना मेरे जीवन का सबसे बड़ा डर था जिसका मैंने सामना किया है। अब मैं निडर होकर जा रही हूं। मेरे पिता द्वारा जीवन भर सिखाए गए सत्य के लिए लड़ने के लिए।

PunjabKesari

मैं इस लड़ाई में इन बड़े शार्क को हरा सकती हूं या नहीं लेकिन मैं निश्चित रूप से उन्हें इस सुनहरे पानी से बाहर निकालूंगी और उनके असली चेहरे दिखाऊंगी। मैं अपने पिता के अंतिम संस्कार को पूरा कर रही थी। अब मुझे इस लड़ाई में आपके समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि मैं जानती हूं कि आप में से हर कोई जो इस कठिन समय में अस्पतालों में रहा है, उसे इसी तरह की मेडिकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है, लेकिन विभिन्न कारणों से इसके लिए नहीं लड़ सका। अब हम सभी इस वीडियो को हैशटैग #justice4sambhavna #medicalmurder के साथ शेयर करके एक साथ लड़ सकते हैं।'

PunjabKesari

संभावना सेठ ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा- 'मेरे वकील वकील रोहित अरोड़ा और कोशिमा अरोड़ा गुंबर सीनियर एसोसिएट्स, जो कि एक प्रसिद्ध दिल्ली लॉ फर्म में उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को जल्द ही मेरे वकील लीगल नोटिस भेजकर कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे।'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)

बता दें कि  8 मई को संभावना सेठ के पिता के निधन की जानकारी उनके पति अविनाश द्विवेदी ने ऐक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'आज शाम 5.37 बजे संभावना ने कोविड 19 के बाद दिल का दौरा पड़ने से अपने पिता को खो दिया। कृपया उनको अपनी प्रार्थनाओं में जगह देना।' संभावना सेठ के पिता को कोरोना हो गया था। उनके पिता दिल्ली के पीतमपुरा स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल के बाहर बेटे के साथ इंतजार कर रहे थे।संभावना सेठ ने मदद के लिए सोशल मीडिया पर भी गुहार लगाई थी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!