Edited By suman prajapati, Updated: 13 Sep, 2024 10:27 AM
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर को घर की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता को खोने से मलाइका और उनका परिवार बेहद सदमे हैं। ऐसे दुख की घड़ी में इंडस्ट्री से कई स्टार्स उन्हें सांत्वना देने पहुंचे और बीते दिन...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने 11 सितंबर को घर की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता को खोने से मलाइका और उनका परिवार बेहद सदमे हैं। ऐसे दुख की घड़ी में इंडस्ट्री से कई स्टार्स उन्हें सांत्वना देने पहुंचे और बीते दिन अनिल मेहता के अंतिम संस्कार भी भी शामिल हुए। हालांकि, एक्टर सलमान खान किसी कारण मलाइका के घर दुख साझा करने नहीं जा पाए थे, ऐसे बीती रात वो अपनी एक्स भाभी के पेरेंट्स के घर पहुंचे हैं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं।
गुरुवार रात सलमान खान ने अनिल मेहता के घर जाकर उनके परिवार के साथ दुख साझा किया और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत दी। एक्टर काफी देर तक वहां रुके और वहां से निकतले वक्त उनके चेहरे पर काफी उदासी छाई दिखी।
बता दें, मलाइका अरोड़ा सलमान की फिल्म दबंग में एक आइटम सॉन्ग देकर काफी सुर्खियों में आई थीं। 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में मलाइका ने मुन्नी बदनाम हुई सॉन्ग दिया था, जो काफी हिट हुआ था।