Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 11:28 AM
बी-टाउन के चर्चित कपल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को प्यारी सी जुड़वा बेटियों जीवा और एधा के पेरेंट्स हैं। कपल को अक्सर काम से ब्रेक लेकर लाडलियों के साथ वक्त बिताते दिखा गया है। इस समय कपल अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के साथ फैमिली ट्रिप पर...
मुंबई: बी-टाउन के चर्चित कपल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को प्यारी सी जुड़वा बेटियों जीवा और एधा के पेरेंट्स हैं। कपल को अक्सर काम से ब्रेक लेकर लाडलियों के साथ वक्त बिताते दिखा गया है।
इस समय कपल अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के साथ फैमिली ट्रिप पर गईं। छुट्टियों के साथ उन्होंने नए साल 2025 का जश्न मनाया।परिवार ने मिलकर प्यार और शांति के साथ एक वेलनेस सेंटर का दौरा किया। रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलकियां शेयर कीं जिसमें उन्होंने सबकुछ दिखाया।
उन्होंने लिखा- '2025 प्यार और शांति के साथ आया है। वेलनेस सेंटर में हमने जो आनंद अनुभव किया वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। जो खाना हमारे लिए तैयार किया गया था, उसने हमारी यादों में एक मीठा स्वाद छोड़ दिया है।'
रुबीना ने हाल ही में बेटियों को लेकर कहा था- जब हम फैमिली प्लान कर रहे थे और जब भी हम अपने बच्चों के साथ फैमिली की बात करते थे, तब हम दोनों ही बहुत ज्यादा ध्यान रखते थे कि हमें बच्चे के साथ क्या करना चाहिए।
उन्होंने पारस के साथ पॉडकास्ट में कहा- 'हमें उन्हें साफ माहौल देना है। वो मिट्टी में खेलें, वो एक विनम्र जगह पर पले बढ़ें, वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहें और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले।'