Edited By suman prajapati, Updated: 18 Apr, 2025 02:31 PM

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। रुबीना की तरह ही उनकी दोनों बहनें भी एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। खासकर उनकी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक, जो...
मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। रुबीना की तरह ही उनकी दोनों बहनें भी एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। खासकर उनकी छोटी बहन ज्योतिका दिलैक, जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ज्योतिका ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की है। यह पॉपुलेरिटी सिर्फ तारीफों तक ही सीमित नहीं है इसके जरिए वह हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने एक शानदार रिजॉर्ट खरीदा है।
ज्योतिका ने साल 2023 में अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया से हुई कमाई से एक शानदार घर खरीदा था, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस को खुद अपने व्लॉग्स के ज़रिए दिखाई थी।
वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुबीना की बहन ने अब अपने पति संग मिलकर एक लग्ज़री रिजॉर्ट खरीदा है। यह प्रॉपर्टी करोड़ों की बताई जा रही है और फिलहाल इसमें रेनोवेशन का काम चल रहा है।

हालांकि, कपल के इस नए रिजॉर्ट की फोटोज तो फिलहाल सामने नहीं आई हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रेनोवेशन के बाद वे इस रिज़ॉर्ट की पहली झलक अपने फैंस को जरूर दिखाएंगे।

बता दें, शुरुआत में साधारण व्लॉग्स से अपनी ज़िंदगी की झलकियां दिखाने वाली रुबीना की बहन ज्योतिका ने धीरे-धीरे एक बड़ा फैनबेस बना लिया है। उनके वीडियोज़ में रोज़मर्रा की ज़िंदगी, फैमिली टाइम, ट्रैवल व्लॉग्स और मोटिवेशनल कंटेंट होता है, जो दर्शकों को खूब पसंद आता है।