Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 20 Feb, 2023 02:13 PM
रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका पूरा परिवार अपने बड़े भाई का जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ नज़र आया। उनके साथ पत्नी लता और बेटी ऐश्वर्या भी थीं।
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने बेंगलुरु में अपने भाई सत्यनारायण राव का 80वां जन्मदिन मनाया। यह अवसर स्टार के लिए बेहद इमोशलन था। आज उनके भतीजे रामकृष्ण का भी जन्मदिन था, जो उनके बड़े भाई के पुत्र है जो आज 60 वर्ष के हो गए। रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर समारोह से फोटोज शेयर कीं, जिसमें उनकी पत्नी लता भी नज़र आईं।
रजनीकांत ने लिखा, "अपने भाई सत्यनारायण राव गायकवाड़ का 80वां जन्मदिन और उनके बेटे रामकृष्ण का 60वां जन्मदिन एक ही दिन अपने परिवार के साथ मनाने की खुशी मिली...इस सुनहरे दिल पर सोने की बौछार कर धन्य महसूस किया जिसने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं, भगवान का शुक्र है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर बिजी हैं। उनके 72वें जन्मदिन पर, जेलर के निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीज़र शेयर किया था, जिसमें सुपरस्टार मुथुवेल पांडियन के रूप में नज़र आए।
‘जेलर’ के 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमा हॉल में हिट होने की उम्मीद है।