Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 03:27 PM

. 'कर्ज' और 'अर्थ' जैसी फिल्मों में काम कर चुके राज किरण की लाइफ में एक समय ऐसा आया, जब वे लगातार असफलता से हताश होकर पूरी दुनिया की नजरों से ओझल हो गए। मेंटल हेल्थ से संबंधित समस्याओं के चलते राज किरण बड़े पर्दे से दूर हो गए थे और इसके चार साल बाद...
मुंबई. 'कर्ज' और 'अर्थ' जैसी फिल्मों में काम कर चुके राज किरण की लाइफ में एक समय ऐसा आया, जब वे लगातार असफलता से हताश होकर पूरी दुनिया की नजरों से ओझल हो गए। मेंटल हेल्थ से संबंधित समस्याओं के चलते राज किरण बड़े पर्दे से दूर हो गए थे और इसके चार साल बाद उनके लापता होने की खबर सामने आई, जिनका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया।
राज किरण 1999 के आस-पास के समय में लापता हुए थे। कहा जाता है कि राज किरण लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने लग गए थे और डिप्रेशन में चले गए। उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें पागलखाने में भर्ती कराया गया। लेकिन, कुछ सालों बाद उनके लापता होने की खबर आई, जिसने सबको चौंका दिया। वहीं, आज भी एक्टर का परिवार उनके इंतजार में है।
पिता की तलाश में है बेटी ऋषिका
राज किरण ने खतिजा नचियार से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी ऋषिका महतानी हैं। एक्टर के गायब होने के बाद उनके परिवार ने उनकी खूब तलाश की और यहां तक कि डिटेक्टिव्स की भी मदद ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऋषिका अक्सर अपने लापता पिता को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने राज किरण की एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और पिता को लेकर अपने जज्बात बयां किए थे।