कोरोना से 2 रिश्तेदारों की मौत पर भड़की प्रियंका चोपड़ा की बहन,बोली-'ये मौतें कोविड से नहीं असफल बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्याएं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 May, 2021 07:28 AM

priyanka sister meera loss family members says government failed saving lives

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समाज में फैले हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना से उनके 2 रिश्तेदारों का निधन हो गया है। करीबियों के निधन से मीरा काफी...

मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समाज में फैले हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना से उनके 2 रिश्तेदारों का निधन हो गया है। 

PunjabKesari


करीबियों के निधन से मीरा काफी निराश हैं और उन्होंने अपना गुस्सा सरकार पर जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि उनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से हुई।

PunjabKesari

 

मीरा ने लिखा-'ये दिल तोड़ देने वाला है।  मैं कुछ यह कह रही हूं  कि ये कोविड की मौत नहीं हैं, ये हमारे असफल बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्याएं हैं। एकमात्र देश जहां लोग मर रहे हैं क्योंकि वहां ऑक्सीजन नही हैं। डर उत्पन्न करने वाला।'

PunjabKesari

वहीं इस बारे में बात करते हुए मीरा ने एक वेब पोर्टल से कहा-'कोविड 19 की वजह से मैंने दो करीबी कजिन नहीं खोए बल्कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं जिम्मेदार हैं। मेरे पहले कजिन को करीब दो दिन तक बंगलुरू में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया था। दोनों की उम्र 40 साल के आस-पास थी।मीरा ने आगे कहा-यह बहुत दुखद है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। मैं लगातार डर के साथ हूं कि अब आगे क्या होगा।हर एक जिंदगी बस खत्म होती दिख रही है। आप अपनी क्षमता के साथ सबकुछ करते हैं लेकिन आप फिर भी उन्हें खो देते हैं। '

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए मीरा ने कहा-'बहुत गुस्सा आ रहा है और ऐसा पहली बार है जब मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा देश कूड़ेदान में चला गया है। हम अस्पताल में ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड्स की व्यस्था नहीं कर पाए। सरकार हमारे लिए यह सब करती है लेकिन वो हमारे लोगों की जिंदगियां बचाने में विफल रही।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!