प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज़ 'बंबई मेरी जान' का जल्द होगा प्रीमियर, के के मेनन के साथ अमायरा दस्तूर भी आएंगी नजर

Edited By kahkasha, Updated: 23 Aug, 2023 03:21 PM

prime video s upcoming crime drama series  bambai meri jaan  to premiere soon

10 एपिसोड की इस अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपनी अपकमिंग क्राइम ड्रामा, बंबई मेरी जान के जल्द ही प्रीमियर होने का एलान किया है। 10 एपिसोड की इस अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।



एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, एस. हुसैन जैदी की कहानी के साथ, बंबई मेरी जान रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा क्रिएट की गई हैं और शुजात सौदागर द्वारा निर्देशित हैं। इस क्राइम थ्रिलर में अत्यधिक बहुमुखी और प्रतिभाशाली के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य के साथ अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका  में हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!