बाॅलीवुड फिल्ममेकर्स पर भड़के प्रकाश झा,बोले-'बकवास बना रहे हैं, कहानी नहीं तो मत बनाओ फिल्में'

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Sep, 2022 12:26 PM

prakash jha slams filmmaker say don t make movie if don t have story

बॉक्स ऑफिस पर इस समय बॉलीवुड फिल्मों कार बहुत बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर लगाताकर बायकाॅट बाॅलीवुड ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड के चलते फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो जा रही है। फिल्में अपना बजट तक पूरा नहीं कर पा रही हैं।हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान...

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर इस समय बॉलीवुड फिल्मों कार बहुत बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर लगाताकर बायकाॅट बाॅलीवुड ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड के चलते फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो जा रही है। फिल्में अपना बजट तक पूरा नहीं कर पा रही हैं।हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन बुरी तरह पिट गई है। फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर निराश करने वाले प्रदर्शन पर हर कोई अपनी राय दे रहा है।

PunjabKesari

कई लोग फ्लॉप का दोष बायकॉट ट्रेंड को दे रहे हैं। वहीं अब फिल्ममेकर प्रकाश झा ने इस पर अपनी राय दी। उन्होंने बड़े बजट की फिल्मों की इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हालत पर कमेंट किया। प्रकाश झा का कहना है कि फिल्ममेकर्स इस समय बकवास फिल्में बना रहे हैं।

PunjabKesari

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मट्टू की साइकिल' के प्रमोशन में बिजी प्रकाश झा ने इंटरव्यू में कहा-'उन्हें समझना चाहिए वह बकवास बना रहे हैं। कोई भी फिल्म सिर्फ पैसों, कॉरपोरेट और एक्टर्स को ज्यादा पैसे देने से नहीं बनती है। उसके लिए एक अच्छी कहानी की जरुरत है जो एंटरटेन करे।'

PunjabKesari

प्रकाश झा ने आगे कहा-'ज्यादातर फिल्में इंग्लिश, कोरियन, तमिल और तेलुगू फिल्मों का रीमेक है। उन्हें वह कहानी बनानी चाहिए जो लोगों की जड़ों से जुड़ी हो।  हिंदी इंडस्ट्री के लोग हिंदी बोल रहे हैं लेकिन वह क्या बना रहे हैं। वह सिर्फ रीमेक बना रहे हैं। अगर आपके पास कहानी नहीं है तो फिल्में बनाना बंद कर दो। उन्हें मेहनत करनी चाहिए और कुछ नया सोचना चाहिए। लोग आलसी हो गए हैं। हम कहानी और कंटेंट में इनवेस्ट नहीं कर रहे हैं। हम राइटिंग में टाइम नहीं दे रहे हैं। हम उनकी रिस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं जिनके पास अच्छी कहानियां हैं। हम ग्लैमर देख रहे हैं जो 8-10 वैन और 20-25 स्टाफ के साथ शूट के लिए आते हैं।'

PunjabKesari

लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट ट्रेंड की वजह से फ्लाॅप हुई इस पर उन्होंने कहा-'अगर दंगल और लगान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती तो हम समझते कि ये बायकॉट ट्रेंड की वजह से हुआ है लेकिन आपने जो फिल्म बनाई है वो लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। मुझे अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला हो जिनसे कहा- वाओ क्या फिल्म थी।'

फिल्म 'मट्टू की साइकिल' की बात करें तो इसके जरिए प्रकाश झा पहली बारएक दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं। ये फिल्म हाल ही में बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई और पसंद भी की गई। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हो रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!