Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 04:57 PM
पायल कपाड़िया की फिल्म "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार सफलता हासिल की थी, लेकिन 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में उसे हार का सामना करना पड़ा, कोई पुरस्कार नहीं मिला। हालांकि, पायल ने इस हार को बहुत ही सहजता से लिया और इसे...
मुंबई. पायल कपाड़िया की फिल्म "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार सफलता हासिल की थी, लेकिन 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में उसे हार का सामना करना पड़ा, कोई पुरस्कार नहीं मिला। हालांकि, पायल ने इस हार को बहुत ही सहजता से लिया और इसे एक शानदार अनुभव मानते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया। अब डायरेक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पायल कपाड़िया ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह थॉमस हकीम, जूलियन ग्राफ और राणाबीर दास के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमने कुछ नहीं जीता, लेकिन खूब मजा किया" और साथ ही एक मजेदार इमोजी भी जोड़ा। इस मौके पर पायल ने अपने डिजाइनरों का भी धन्यवाद किया, क्योंकि उन्होंने इस खास मौके पर हाथ से बुना हुआ जंपसूट पहना था।
फिल्म "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" को गोल्डन ग्लोब्स 2025 में दो महत्वपूर्ण नॉमिनेशन मिले थे। एक था बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर और दूसरा बेस्ट डायरेक्टर। हालांकि, पहली श्रेणी में फिल्म को हार का सामना करना पड़ा और एमिलिया पेरेज की फिल्म ने अवॉर्ड जीता। वहीं, डायरेक्शन कैटेगरी में "द ब्रूटलिस्ट" को अवॉर्ड मिला।
पायल कपाड़िया की यह पहली फीचर फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई है। "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल द्वारा बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड मिला और हाल ही में इसे गोथम अवार्ड्स में भी इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।