Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 11:04 AM
हॉलीवुड स्टार डेमी मूर इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ‘द सब्सटेंस’ फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है। उन्हें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस-मोशन पिक्चर्स-म्यूजिकल/कॉमेडी का खिताब मिला है। इस जीत के बाद डेमी को लगातार फैंस,...
मुंबई. हॉलीवुड स्टार डेमी मूर इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ‘द सब्सटेंस’ फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है। उन्हें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस-मोशन पिक्चर्स-म्यूजिकल/कॉमेडी का खिताब मिला है। इस जीत के बाद डेमी को लगातार फैंस, करीबियों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी डेमी मूर को इस अचीवमेंट के लिए खास अंदाज में बधाई दी है।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बीबीसी की एक पोस्ट जिसमें डेमी मूर अवॉर्ड लिए खड़ी नजर आ रही हैं। स्टोरी के साथ उन्होंने दिल, ताज जैसे इमोजीज भी लगाई।
इसी जीत के बाद डेमी ने अपनी स्पीच में बताया कि कैसे आज से 30 साल पहले एक निर्माता ने कहा था कि वो केवल एक पॉपकॉर्न एक्ट्रेस हैं। वह उस वक्त इस बात का असली मतलब नहीं समझ पाई थीं। इस बात का मतलब था कि वो कमर्शियल सिनेमा में काम तो कर पाएंगी लेकिन उनके काम को कभी याद नहीं किया जाएगा।
इस बात का जिक्र करते हुए उनका आंखों में आसूं में आ जाते हैं। इस दौरान डेमी मूर ने यह भी बताया कि जब उनका करियर उनके पीक पर पहुंचा तब उन्हें द सब्सटेंस की स्क्रिप्ट मिली और उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया।
बता दें, डेमी मूर करीब 45 साल से हॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इतने लंबे करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और दर्शकों का दिल जीता है।