Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2024 09:45 AM
रियलिटी शो लॉकअप फेम पायल रोहतगी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने साल 2022 में पहलवान संग्राम सिंह संग शादी रचाई थी और अब कपल की शादी को करीब 2 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके कोई बच्चा नहीं है। हाल ही एक्ट्रेस ने...
मुंबई. रियलिटी शो लॉकअप फेम पायल रोहतगी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने साल 2022 में पहलवान संग्राम सिंह संग शादी रचाई थी और अब कपल की शादी को करीब 2 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके कोई बच्चा नहीं है। हाल ही एक्ट्रेस ने एक ब्लॉग के जरिए बताया था कि उनके पति उन्हें ताने मारते हैं और कहते हैं कि वो मां नहीं बन सकती। वहीं, हाल ही फिर उन्होंने हैरान कर देने वाले नए खुलासे किए हैं।
पायल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और व्लॉग शेयर कर बताया कि कैसे संग्राम अपने परिवार के दबाव में गोद लेने के कॉन्सेप्ट के खिलाफ हैं। ताजा व्लॉग में पायल संग्राम सिंह से गोद लेने के लिए होने वाली कागजी कार्रवाई के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक जन्म प्रमाण पत्र या शिक्षा प्रमाण पत्र मांग रही थीं। इसी दौरान उनके बीच लड़ाई हुई और संग्राम ने पायल को उकसाया और बाद में उन्होंने बताया कि वह मजाक कर रहे थे। बातचीत के दौरान संग्राम ने कहा कि वह गोद नहीं लेना चाहते।
पायल रोहतगी ने खुलासा किया कि कैसे संग्राम सिंह गोद नहीं लेना चाहते जबकि उन्होंने एक रियलिटी शो में भी यही बात कही थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'एक रियलिटी शो में गोद लेने की बात कहने का असल में उनका मतलब यह नहीं था। अगर उनका परिवार उन पर दबाव डाल रहा है तो यह वास्तव में दुखद है।
वीडियो में पायल कहती हैं, 'आप क्या अपने जीन्स कर रहे हैं, आपके भाई के बच्चे हैं, आपकी बहन के बच्चे हैं। आपके खानदान की फैमिली ट्री आगे जा ही रही है। हम तो ऐसा सोच ही नहीं रहे।'
पायल ने कहा कि संग्राम को यह समझना होगा कि वह नहीं चाहती कि वह कोई गैरकानूनी काम करें। अगर उन्हें सरोगेसी का विकल्प चुनने का मौका मिलता है तो यह अच्छा है, लेकिन उन्हें यह बात उससे नहीं छिपानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने परिवार के लिए ऐसा कर रही थीं और उन्होंने अपना चेकअप भी करवाया था। पायल ने बताया, 'मैं उसे कोई गैरकानूनी काम करने के लिए नहीं कह रही हूं। आप सरोगेसी करो, अगर आपको मौका मिलता है, लेकिन इसे छुपकर मत करो। आपको मुझे बताना होगा, मैंने तो अपना चेकअप भी आपके लिए करवाया है। ताकि आप और आपका परिवार आगे बढ़ सकें, लेकिन अब वह बुनियादी गोद लेने पर समस्याएं खड़ी कर रहा है।'
पायल ने आगे बताया कि संग्राम का परिवार उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है, जबकि संग्राम एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं।
बता दें कि संग्राम और पायल की शादी 2022 में हुई थी। शादी से पहले ये कपल 12 साल तक एक-दूजे संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था।