Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2024 06:35 PM
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है और मर्चेंट परिवार की बेटी अंबानियों की बहू बनकर ससुराल पहुंच गई हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी की बहू की विदाई का...
बॉलीवुड तड़का टीम. 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है और मर्चेंट परिवार की बेटी अंबानियों की बहू बनकर ससुराल पहुंच गई हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी की बहू की विदाई का एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों का छू रहा है और उन्हें भावुक भी कर रहा है।
दरअसल, शादी के बाद जब राधिका मर्चेंट की विदाई होने लगीं तो उनके पिता उन्हें विदा करते वक्त इमोशनल हो गए और अनंत की दुल्हन की आंखों में भी पानी आ गया। वहीं, बहू को रोता देख वहां खड़े मुकेश अंबानी भी आंखे भर आईं। अनंत के पिता भी इस भावुक घड़ी के दौरान रोते नजर आए। यह वीडियो देख लोगों भी काफी इमोशनल हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें, 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी मनाई गई। वहीं, आज कपल अपने दोस्तों को मुंबई में ग्रेंड वेडिंग पार्टी देने वाला है।