Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 10:23 AM
मनोरंजन जगत में साल 2025 कई स्टार्स कपल्स के घर खुशियां लेकर आ रहा है। इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजेगी। वहीं कुछ स्टार्स के आंगन में किलकारी गूंज उठी है। अब इस लिस्ट में Land of Bad और Madtown फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लियाका...
लंदन: मनोरंजन जगत में साल 2025 कई स्टार्स कपल्स के घर खुशियां लेकर आ रहा है। इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजेगी। वहीं कुछ स्टार्स के आंगन में किलकारी गूंज उठी है। अब इस लिस्ट में Land of Bad और Madtown फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लियाका नाम जुड़ गया है। एक्टर की मॉडल वाइफ राह मारियानो ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। कपल ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग में अपना घर खो दिया था।
मगर अब कपल की लाइफ में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी डाली है। 47 साल के एक्टर और उनकी वाइफ जराह 41 साल की है पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलो की वाइफ जराह ने 23 जनवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपल ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें सिर्फ उनके बेबी के पैर नजर आ रहे हैं।
मिलो वेंटिमिग्लिया ने 1 फरवरी को जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का नाम भी रिवील किया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम के’आला कोरल वेंटिमिग्लिया रखा है। एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'बेघर, कभी बेघर नहीं। के’आला कोरल वेंटिमिग्लिया 1.23.25 का स्वागत है।'