कार्डियक अरेस्ट ने ली एक और जान:  घर में मृत पाए गए 'रेजरवोयर डॉग्स' फेम माइकल मैडसेन, 67 की उम्र में ली अंतिम सांस

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jul, 2025 12:24 PM

reservoir dogs actor michael madsen dies aged 67 due to cardiac arrest

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर माइकल मैडसेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 67 साल की उम्र में माइकल मैडसेन ने अंतिम सांस ली। इस खबर से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है।


लंदन: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर माइकल मैडसेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 67 साल की उम्र में माइकल मैडसेन ने अंतिम सांस ली। इस खबर से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। 3 जुलाई को कैलिफोर्निया के मैलिबू स्थित घर पर हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसेन को मृत पाया गया। 90 दशक के सबसे चर्चित चेहरों में से एक रहे माइकल मैडसेन की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।

PunjabKesari

माइकल के निधन से उनकी बहन वर्जीनिया मैडसेन (Virginia Madsen) को भी गहरा झटका लगा है। 'साइडवेज' फेम एक्ट्रेस ने अपने भाई को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by virginiamadsen (@virginiamadsen)

 

कैप्शन में उन्होंने लिखा-'मेरे भाई ने स्टेज छोड़ दिया। वह थंडर और वेलवेट था। कोमलता में लिपटा शरारत। एक शानदार कवि था। एक पिता, एक बेटा, एक भाई - विरोधाभास में उकेरा गया, प्यार से संयमित जिसने अपनी छाप छोड़ी। हम किसी पब्लिक फिगर का शोक नहीं, बल्कि एक जीवित, सांस लेने वाले, जिंदादिल इंसान का शोक मना रहे हैं।'

PunjabKesari

25 सितंबर 1957 को शिकागो में जन्मे माइकल मैडसेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी लेकिन उन्हें असली पहचान क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्मों से मिली। 1992 की फिल्म "रेजरवोयर डॉग्स" में मिस्टर ब्लॉन्ड के रूप में उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!