Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 04:41 PM

दुनिया की सबसे बड़ी पॉप आइकॉन में से एक रिहाना अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रेग्नेंसी में भी रिहाना अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। रविवार को रिहाना लॉस एंजेलिस में आयोजित एनिमेटेड फिल्म "स्मर्फ्स" के प्रीमियर में...
लंदन: दुनिया की सबसे बड़ी पॉप आइकॉन में से एक रिहाना अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रेग्नेंसी में भी रिहाना अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। रविवार को रिहाना लॉस एंजेलिस में आयोजित एनिमेटेड फिल्म "स्मर्फ्स" के प्रीमियर में पहुंची जहां उन्होंने अपने फैशन सेंस से एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा।
उन्होंने सेंट लॉरेंट की आउटफिट में लिंजरी स्टाइलिंग को एक बेहद एलीगेंट ट्विस्ट के साथ पेश किया जिसमें एक्सैजरेटेड प्रपोर्शन्स ने उनके लुक को और भी खास बना दिया।सैवेज x फेंटी की फाउंडर रिहाना इस खास मौके पर अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचीं।तीन साल के RZA एथेल्स्टन मेयर्स और दो साल के रायट रोज़ मेयर्स इस मौके के लिए Dior Men के सूट पहने हुए थे। रिहाना का यह फैमिली अपीयरेंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लुक की बात करें तो रिहाना ने रिहाना ने सेंट लॉरेन्ट के फॉल 2025 रेडी-टू-वियर कलेक्शन से एक शानदार आउटफिट पहना जिसे इस साल मार्च में पेरिस फैशन वीक में पेश किया गया था। रिहाना के इसे ब्लैक ड्रेस के साथ स्टाइल किया जिसमें बस्ट एरिया पर लेसी, लिंजरी-इंस्पायर्ड डिटेलिंग दी गई थी।

इस लुक की खास बात थी इसका ड्रॉप-वेस्ट डिज़ाइन जो रिहाना के बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लाॅन्ट कर रहा था। इस ड्रॉप-वेस्ट को और ज़्यादा हाइलाइट करने के लिए उन्होंने एक डीप ऑलिव ग्रीन सैश और वॉल्युमिनस स्कर्ट पेयर किया जिसने उनके पूरे लुक को शानदार बना दिया।रिहाना ने अपनी शानदार ब्लैक ड्रेस को एक रेट्रो लेदर बॉम्बर जैकेट के साथ पेयर किया।

उनके बालों को एक खूबसूरत अपडू स्टाइल में सेट किया गया था।सॉफ्ट मेकअप के साथ रिहाना ने अपने लुक को पिंक लिप्स, हल्का ग्लो और नैचुरल फिनिश से निखारा।

रिहाना का यह मेटरनल ग्लैमर और हाई फैशन एक बार फिर उनके आइकॉनिक स्टाइल को साबित करता है।