बेटों संग  "स्मर्फ्स" के प्रीमियर में पहुंची प्रेग्रेंट रिहाना, ब्लैक ड्रेस में फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jul, 2025 04:41 PM

pregnant rihanna at smurfs premiere with sons rza and riot

दुनिया की सबसे बड़ी पॉप आइकॉन में से एक रिहाना अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रेग्नेंसी में भी रिहाना अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। रविवार को रिहाना लॉस एंजेलिस में आयोजित एनिमेटेड फिल्म "स्मर्फ्स" के प्रीमियर में...

लंदन: दुनिया की सबसे बड़ी पॉप आइकॉन में से एक रिहाना अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। प्रेग्नेंसी में भी रिहाना अपने लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं। रविवार को रिहाना लॉस एंजेलिस में आयोजित एनिमेटेड फिल्म "स्मर्फ्स" के प्रीमियर में पहुंची जहां उन्होंने अपने फैशन सेंस से एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा।

PunjabKesari

 

उन्होंने सेंट लॉरेंट की आउटफिट में लिंजरी स्टाइलिंग को एक बेहद एलीगेंट ट्विस्ट के साथ पेश किया जिसमें एक्सैजरेटेड प्रपोर्शन्स ने उनके लुक को और भी खास बना दिया।सैवेज x फेंटी की फाउंडर रिहाना इस खास मौके पर अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचीं।तीन साल के RZA एथेल्स्टन मेयर्स और दो साल के रायट रोज़ मेयर्स  इस मौके के लिए Dior Men के सूट पहने हुए थे। रिहाना का यह फैमिली अपीयरेंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


लुक की बात करें तो रिहाना ने रिहाना ने सेंट लॉरेन्ट के फॉल 2025 रेडी-टू-वियर कलेक्शन से एक शानदार आउटफिट पहना जिसे इस साल मार्च में पेरिस फैशन वीक में पेश किया गया था। रिहाना के इसे ब्लैक ड्रेस के साथ स्टाइल किया जिसमें बस्ट एरिया पर लेसी, लिंजरी-इंस्पायर्ड डिटेलिंग दी गई थी।

PunjabKesari

 

इस लुक की खास बात थी इसका ड्रॉप-वेस्ट डिज़ाइन जो रिहाना के बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लाॅन्ट कर रहा था।  इस ड्रॉप-वेस्ट को और ज़्यादा हाइलाइट करने के लिए उन्होंने एक डीप ऑलिव ग्रीन सैश और वॉल्युमिनस स्कर्ट पेयर किया जिसने उनके पूरे लुक को शानदार बना दिया।रिहाना ने अपनी शानदार ब्लैक ड्रेस को एक रेट्रो लेदर बॉम्बर जैकेट के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

उनके बालों को एक खूबसूरत अपडू स्टाइल में सेट किया गया था।सॉफ्ट मेकअप के साथ रिहाना ने अपने लुक को पिंक लिप्स, हल्का ग्लो और नैचुरल फिनिश से निखारा। 

PunjabKesari

 

रिहाना का यह मेटरनल ग्लैमर और हाई फैशन एक बार फिर उनके आइकॉनिक स्टाइल को साबित करता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!