एल्विस की एक्स वाइफ ने पुराने बॉयफ्रेंड से मालिबू में की मुलाकात, गले मिलते दिखे प्रिसिला और नाइजेल

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2025 05:48 PM

elvis  ex priscilla presley meets her old boyfriend in malibu

एल्विस प्रेस्ली की एक्स वाइफ और जानी-मानी शख्सियत प्रिसिला प्रेस्ली और मशहूर टेलीविजन प्रोड्यूसर नाइजेल लिथगो को हाल ही में मालिबू में एक साथ डिनर डेट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। दोनों की यह मुलाकात बुधवार की शाम हुई, जिसने एक बार फिर उनके...

बॉलीवुड डेस्क. एल्विस प्रेस्ली की एक्स वाइफ और जानी-मानी शख्सियत प्रिसिला प्रेस्ली और मशहूर टेलीविजन प्रोड्यूसर नाइजेल लिथगो को हाल ही में मालिबू में एक साथ डिनर डेट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। दोनों की यह मुलाकात बुधवार की शाम हुई, जिसने एक बार फिर उनके पुराने रिश्ते की यादें ताजा कर दीं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
80 वर्षीय प्रिसिला प्रेस्ली इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की एक क्लासिक ब्लाउज़ पहनी, जिसके साथ उन्होंने चौड़ी बेल वाली काली पैंट पहन रखी थी। सादगी के साथ उनका एलिगेंट लुक देखने को मिला।
 PunjabKesari


वहीं 75 वर्षीय नाइजेल लिथगो ने अपने लुक को कैज़ुअल रखा। उन्होंने ग्राफिक प्रिंट वाली टी-शर्ट, जींस और एक सफेद स्पोर्ट्स जैकेट पहनी, जिससे उनका अंदाज़ हल्का-फुल्का मगर स्टाइलिश लग रहा था।

PunjabKesari

2006 से 2009 तक रह चुके हैं रिलेशनशिप में
प्रिसिला और नाइजेल का रिश्ता नया नहीं है। दोनों ने 2006 से 2009 के बीच एक-दूसरे को डेट किया था। इनकी पहली मुलाकात ग्रेसलैंड में हुई थी, जहां उस समय अमेरिकन आइडल की शूटिंग चल रही थी।

PunjabKesari

 

2011 में दिए एक इंटरव्यू में नाइजेल ने बताया था कि जब उन्होंने प्रिसिला से मिलना शुरू किया, तब वह हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड से अलग हुई थीं और नाइजेल का भी उनकी पत्नी बोनी लिथगो से ताज़ा-ताज़ा तलाक हुआ था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह सिर्फ एक दोस्ताना मुलाकात थी या कुछ और। लेकिन दोनों को एक साथ हंसते-बोलते देखना यह जरूर बताता है कि उनके बीच अब भी एक खास बॉन्डिंग बरकरार है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!