कातिल हसीना बन पति संग हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर में छाईं प्रियंका,डेट नाइट के लिए परफेक्ट हैं ये ड्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 04:20 PM

priyanka chopra looks stunning at london heads of state premiere with nick

बाॅलीवुड और हाॅलीवुड के प्यारे कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर पर परफेक्ट कपल गोल्स सेट किए। कपल ने अपनी डेट नाइट को एक शानदार फैशन मोमेंट में बदल दिया। डेट नाइट के लिए निकयांका ने स्टाइलिश लुक चुना।निक जहां ...

लंदन: बाॅलीवुड और हाॅलीवुड के प्यारे कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर पर परफेक्ट कपल गोल्स सेट किए। कपल ने अपनी डेट नाइट को एक शानदार फैशन मोमेंट में बदल दिया। डेट नाइट के लिए निकयांका ने स्टाइलिश लुक चुना।निक जहां  स्लीक नेवी सूट पहना था।

PunjabKesari

वहीं प्रियंका ने फ्रिंज से भरी बर्बरी ड्रेस के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लुक की बात करें तो 'देसी गर्ल' ने  बर्बरी के फॉल 2025 कलेक्शन से एक शानदार ड्रेस पहनी थी जिसमें बर्गंडी, ब्लैक और ब्राउन के रिच शेड्स थे।

PunjabKesari

 

इस ड्रेस पर हर जगह फ्रिंज लगी हुई थी जिससे यह बेहद फन और फ्लोई लग रही थीउन्होंने इस लुक को कम्प्लीट करने और थोड़ी चमक देने के लिए गोल्ड बकल वाली ब्लैक बेल्ट भी पहनी थी।

PunjabKesari

 

एक्सेसरीज़ की बात करें तो प्रियंका ने बड़े-बड़े डायमंड रिंग्स, चंकी हूप इयररिंग्स, और क्लासिक ब्लैक पंप्स हील्स पहनकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया।  स्लीक्ड-बैक टॉप बन के साथ सॉफ्ट बैंग्स, बेरी-टोन्ड लिपस्टिक, स्मोकी आईज़, लंबी पलकों के साथ रोसी चीक्स प्रियंका के लुक को चार-चांद लगा गए। 

PunjabKesari

निक ने भी अपने लुक से प्रियंका के स्टाइल को पूरी तरह कॉम्प्लिमेंट किया। उन्होंने डबल-ब्रेस्टेड नेवी सूट पहना था जिस पर कूल रेड एम्ब्रॉयडरी थी। उन्होंने इसे नेवी शर्ट, मैचिंग पैंट्स, हील्ड बूट्स और स्टाइलिश ग्लासेस के साथ पेयर किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!