Fantastic Four के एक्टर का निधन, कैंसर से जंग हारे Julian McMahon

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 01:58 PM

fantastic four star julian mcmahon dead at 56 due to cancer

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से अभी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस उबर नहीं पाए थे कि अब एक और एक्टर के निधन की खबर सामने आई है। ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है।...

लंदन:  एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से अभी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस उबर नहीं पाए थे कि अब एक और एक्टर के निधन की खबर सामने आई है। ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके मशहूर एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। 56 के एक्टर की कैंसर ने जान ली। इस दुखद खबर के आते ही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जूलियन मैकमोहन के निधन की पुष्टि उनकी वाइफ केली मैकमोहन ने एक पब्लिक स्टेटमेंट के जरिए की है।

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकन एक्टर जूलियन मैकमोहन की वाइफ केली मैकमोहन ने डेडलाइन के साथ एक पब्लिक स्टेटमेंट में बयान जारी करते हुए बताया है कि एक्टर घातक बीमारी कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके चलते 2 जुलाई को फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में उनका निधन हो गया है। जूलियन ने कहा-'मैं खुले दिल के साथ दुनिया को बताना चाहती हूं कि इस हफ्ते मेरे डियर हसबैंड जूलियन मैकमोहन का कैंसर के लड़ने और उससे जीतने की जंग के दौरान शांतिपूर्ण निधन हो गया है।'

उन्होंने आगे कहा-'जूलियन लाइफ से और अपने फैंस से प्यार करते थे। वह अपने दोस्तों और अपने काम से प्यार करते थे। उनकी ख्वाहिश थी कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की लाइफ को हैप्पी बना सकें। इस मुश्किल वक्त में हम सपोर्ट चाहते हैं जिससे मेरी फैमिली प्राइवेट तौर पर शोक मना सके। हम सभी उनके लिए कामना करते हैं जिन्हें जूलियन ने खुशी दी है कि वह लाइफ में खुशियां पाते रहें। हम यादों के लिए आभारी हैं।'

बता दें कि जूलियन मैकमोहन अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक थे। वह पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता विलियम मैकमोहन 1971 से 1972 तक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रह चुके थे। जूलियन मैकमोहन ने अपना फिल्मी करियर 1980 में बतौर मॉडल शुरू किया था। 1989 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई डेटाइम टीवी शो 'द पावर, द पैशन' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। हालांकि एक्टिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें फिल्मों तक खींच ले गया। जूलियन मैकमोहन को पहली फिल्म टवेट एंड वाइल्ड समर!ट मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'अदर वर्ल्ड','चार्म्ड', 'एफबीआई: मोस्ट वांटेड' और 'फैंटास्टिक फोर' जैसी पॉपुलर फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!