Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 12:21 PM
![megan mckenna outing with oliver burke and baby boy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_20_543967036re-ll.jpg)
TOWIE स्टार मेगन मैककेना को हाल ही में अपने परिवार के साथ लंदन ट्रिप का आनंद लेते देखा गया। वह अपने फुटबॉलर मंगेतर ओलिवर बर्क और बेबी बेटे लैंडन के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान वह एक ब्राउन रोल नेक जंपर में बेहद स्टाइलिश दिखीं जिसे उन्होंने मैचिंग...
लंदन: TOWIE स्टार मेगन मैककेना को हाल ही में अपने परिवार के साथ लंदन ट्रिप का आनंद लेते देखा गया। वह अपने फुटबॉलर मंगेतर ओलिवर बर्क और बेबी बेटे लैंडन के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान वह एक ब्राउन रोल नेक जंपर में बेहद स्टाइलिश दिखीं जिसे उन्होंने मैचिंग वाइड-लेग ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया।
वहीं कपल के बेबी पैंप में सोया दिखा। लंदन ट्रिप के दौरानओलिवर बर्कमेगन मैककेना के कंधे पर हाथ रखे नजर आए। वहीं हसीना अपने फोन में व्यस्त थीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_16_48599880512.jpg)
शहर में शॉपिंग करने के बाद लंच के लिए क्लैरिजेस होटल लौटे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_17_53354202013.jpg)
कुछ तस्वीरों में हसीना अपने लाडले को बाहों में उठाए दिख रही हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_18_11229724015.jpg)
गौरतलब है कि पूर्व TOWIE स्टार और ओलिवर ने अक्टूबर 2024 में अपने बेटे लैंडन का स्वागत किया था।