Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 03:01 PM

पाॅप सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में टेलर स्विफ्ट को बाॅयफ्रेंड Travis Kelce का हाथ थाम टेलर डिनर डेट के लिए स्पाॅट हुईं। डिनर डेट के लिए ग्रैमी अवॉर्ड विनर टेलर ने Balmain का हाउंडस्टूथ मिनी ड्रेस पेयर किया...
लंदन: पाॅप सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में टेलर स्विफ्ट को बाॅयफ्रेंड Travis Kelce का हाथ थाम टेलर डिनर डेट के लिए स्पाॅट हुईं। डिनर डेट के लिए ग्रैमी अवॉर्ड विनर टेलर ने Balmain का हाउंडस्टूथ मिनी ड्रेस पेयर किया जिसकी कीमत करीब $3,500 (करीब 2.9 लाख ) है।
इस ड्रेस में चेन स्ट्रैप्स, गोल्ड बटन और फ्रेयड एजेस थे जो इसे बोल्ड और स्टाइलिश फिनिश दे रहे थे। हालांकि जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह था उनका नेकलेस।

अरबपति टेलर स्विफ्ट ने कार्टियर का पैंथेर नेकलेस पहना था, जो सोने और हीरों से जड़ा एक बेहद नाज़ुक ज्वेलरी पीस है, जिसकी कीमत लगभग $22,500 (करीब 18.8 लाख) है। इसके साथ ही उन्होंने ओफिरा का टैटू डायमंड रिंग पहनी जिसकी कीमत लगभग $3,400 (करीब 2.8 लाख) है और डायमंड-स्टडेड गोल्ड रोलेक्स वॉच भी पहनी थी।

स्विफ्ट ने अपने लुक को Aspinal of London के टौप हैंडबैग के साथ कम्प्लीट किया, जो उनकी क्रिश्चियन लूबाउटिन सैंडल्स से मैच कर रहा था।

वहीं दूसरी तरफ, टेलर के पार्टनर ट्रैविस केल्स ने ओवरसाइज़्ड व्हाइट शॉर्ट-स्लीव शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट्स और मैचिंग शूज़ के साथ टीमअप किया। केल्स ने अपने लुक को स्टाइलिश शेड्स से कम्प्लीट किया। फैंस इनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
