Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 03:54 PM

सुपर माॅडल नाओमी कैंपबेल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हसीना जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मीडिया उन्हें कैप्चर कर लेती हैं। हाल ही में नाओमी कैंपबेल इबीसा में बीच डे एन्जॉय करती दिखीं। इस दौरान 55 की सुपरमॉडल ने व्हाइट बिकिनी पहनी,...
लंदन: सुपर माॅडल नाओमी कैंपबेल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हसीना जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मीडिया उन्हें कैप्चर कर लेती हैं। हाल ही में नाओमी कैंपबेल इबीसा में बीच डे एन्जॉय करती दिखीं।

इस दौरान 55 की सुपरमॉडल ने व्हाइट बिकिनी पहनी, जिसे उन्होंने एक शीयर लॉन्ग शर्ट के साथ पेयर किया। बोहो-स्टाइल लुक के लिए उन्होंने इसमें एक लिनन मिनी स्कर्ट, और उस पर एम्बेलिश्ड बेल्ट और टैसल्स भी ऐड किए जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश लग रहा था।

इस लुक में वह अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट कर रही थीं। नाओमी ने अपने बीच-रेडी आउटफिट को स्ट्रॉ हैट, ओवरसाइज़्ड सनग्लासेज़, और एक स्मॉल हैंडबैग के साथ पूरा किया।रेत पर टहलते हुए उन्होंने फोन कॉल किया और फिर पानी की तरफ बढ़ गईं।

बाते दें कि हाल ही में नाओमी ने सिंगर माइली साइरस के नए सिंगल “Every Girl You’ve Ever Loved” के लिए उनके साथ कोलैबोरेशन भी किया है।