व्हाइट बिकिनी में  नाओमी कैंपबेल का किलर फिगर, इबीसा में बीच डे एंजाॅय करती दिखी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 03:54 PM

naomi campbell toned figure in white bikini as she enjoys beach day in ibiza

सुपर माॅडल नाओमी कैंपबेल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हसीना जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मीडिया उन्हें कैप्चर कर लेती हैं। हाल ही में नाओमी कैंपबेल इबीसा में बीच डे एन्जॉय करती दिखीं। इस दौरान 55 की सुपरमॉडल ने व्हाइट बिकिनी पहनी,...

लंदन:  सुपर माॅडल नाओमी कैंपबेल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हसीना जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मीडिया उन्हें कैप्चर कर लेती हैं। हाल ही में नाओमी कैंपबेल इबीसा में बीच डे एन्जॉय करती दिखीं।
PunjabKesari

इस दौरान 55 की सुपरमॉडल ने व्हाइट बिकिनी पहनी, जिसे उन्होंने एक शीयर लॉन्ग शर्ट के साथ पेयर किया।  बोहो-स्टाइल लुक के लिए उन्होंने इसमें एक लिनन मिनी स्कर्ट, और उस पर एम्बेलिश्ड बेल्ट और टैसल्स भी ऐड किए जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश लग रहा था।  

 

PunjabKesari

इस लुक में वह अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट कर रही थीं। नाओमी ने अपने बीच-रेडी आउटफिट को स्ट्रॉ हैट, ओवरसाइज़्ड सनग्लासेज़, और एक स्मॉल हैंडबैग के साथ पूरा किया।रेत पर टहलते हुए उन्होंने फोन कॉल किया और फिर पानी की तरफ बढ़ गईं।

PunjabKesari

बाते दें कि हाल ही में नाओमी ने सिंगर माइली साइरस के नए सिंगल “Every Girl You’ve Ever Loved” के लिए उनके साथ कोलैबोरेशन भी किया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!