Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 04:31 PM

रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। हसीना अपने फैशन चॉइसेज़ को लेकर कभी कोई समझौता नहीं करतीं यही वजह है कि हर बार अपने लुक से लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं। शुक्रवार को रीटा को ब्रुकलिन (न्यूयॉर्क) में अपनी हेडलाइन...
न्यूयॉर्क: रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। हसीना अपने फैशन चॉइसेज़ को लेकर कभी कोई समझौता नहीं करतीं यही वजह है कि हर बार अपने लुक से लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं।
शुक्रवार को रीटा को ब्रुकलिन (न्यूयॉर्क) में अपनी हेडलाइन परफॉर्मेंस से पहले स्टाइलिश लुक में नजर आईं। 34 साल की सिंगर ऑल-व्हाइट लुक चुना जिसमें उन्होंने राल्फ लॉरेन की व्हाइट स्केटर स्कर्ट को एक व्हाइट पोलो टॉप और क्रॉप्ड व्हाइट जैकेट के साथ पेयर किया।

अपने लुक को ब्राउन लेदर बेल्ट से एक्सेसराइज़ करते हुए रिटा ओरा ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा। रेड और व्हाइट हाई-टॉप स्नीकर्स के साथउन्होंने अपने टोन्ड पैरों को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया । ब्लैक शेड्स लगाकर रिटा पूरे कॉन्फिडेंस और एनर्जी में नजर आईं। फैंस रीटा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
