मनारा चोपड़ा और अलाया एफ ने शो 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' के लिए दिए खास संदेश

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Jul, 2024 05:48 PM

mannara chopra and alaya fgave special messages for the  dil ko tumse pyar hua

स्टार प्लस का शो दिल को तुमसे प्यार हुआ आखिरकार टीवी पर प्रसारित होने के लिए तैयार है। ऐसे में शो के मेकर्स ने अदिति त्रिपाठी (दीपिका) और अक्षित सुखिजा (चिराग) संग बनाया गया एक रोमांचक प्रोमो रिलीज कर दिया है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  स्टार प्लस का शो दिल को तुमसे प्यार हुआ आखिरकार टीवी पर प्रसारित होने के लिए तैयार है। ऐसे में शो के मेकर्स ने अदिति त्रिपाठी (दीपिका) और अक्षित सुखिजा (चिराग) संग बनाया गया एक रोमांचक प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो में दीपिका के दर्द और उसकी सौतेली मां और सौतेली बहन से मिलने वाले बुरे व्यवहार को दिखाया गया है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे चिराग दीपिका की अंधेरी ज़िंदगी में रोशनी और प्यार लेकर आता है।

बॉलीवुड स्टार मनारा चोपड़ा और अलाया एफ ने भी शो दिल को तुमसे प्यार हुआ के लिए प्यार और प्रशंसा दिखाई है। इतना ही नहीं उन्होंने परी कथाओं के होने पर अपने विचार भी शेर किए हैं। मनारा चोपड़ा परियों की कहानियों में विश्वास करती हैं और सोचती हैं कि वह उसी ने जी रही हैं। अलाया एफ का मानना ​​है कि डेडीकेशन और कड़ी मेहनत आपके सपनों को हासिल करने की चाबी है। ऐसे में उनके द्वारा दिए गए खास संदेश सभी का दिन और भी खुशनुमा बना देने वाले हैं!

स्टार प्लस के शो दिल को तुमसे प्यार हुआ से मनारा चोपड़ा का दीपिका के लिए खास संदेश: "मैं इस बात का सबूत हूँ कि फेरीटेल कैसी होती है! मुझे प्यार करने वाले प्रियजन मुझे बार्बी कहते हैं, तो आप सोच सकते हैं! मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल यात्रा किसी फेरीटेल से कम नहीं रही है, जैसे कि मैं रातों-रात सिंड्रेला बन गई हूँ। ऑल द बेस्ट, दीपिका !"

इसपर अलाया एफ ने अपने विचार शेयर किए है, और कहा है: "परीकथा सुनने में मज़ेदार लगती है, लेकिन मैं सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत में विश्वास करती हूं, चाहे वह प्यार हो, परिवार हो या करियर।"

शो 'दिल को तुमसे प्यार हुआ' ने सच में खूब सुर्खियां बटोरी है और ऐसे में सभी इस लव स्टोरी को देखने के लिए बेताब हैं!

'दिल को तुमसे प्यार हुआ' आज से शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!