Edited By Parminder Kaur, Updated: 11 Dec, 2020 04:46 PM
क्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म ''थानेदार'' के 30 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म में संजय दत्त और जितेंद्र उनके को-स्टार थे। फिल्म के 30 साल पूरे पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की है।
मुंबई. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म 'थानेदार' के 30 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म में संजय दत्त और जितेंद्र उनके को-स्टार थे। फिल्म के 30 साल पूरे पर माधुरी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की है।
माधुरी ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीर शेयर की है। तस्वीरों में एक्ट्रेस को-स्टार संजय दत्त और जितेंद्र के साथ नजर आ रही है। तीनों अपने-अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस रेड ड्रेस पहनी हुई है। वहीं संजय दत्त और जितेंद्र पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा-थानेदार के 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म से ही मुझे मेरे सबसे यादगार गानों में से एक तम्मा तम्मा मिला था। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की बात करें तो ये 10 दिसंबर, 1990 को रिलीज हुई थी। राज एन सिप्पी ने फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म में संजय, माधुरी और जितेंद्र के अलावा जया प्रदा, दिलीप ताहिल, किरण कुमार, पेनटल, सतीश शाह, शरत सक्सेना और तेज सपरू जैसे स्टार्स ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।