Edited By Rahul Rana, Updated: 13 Dec, 2024 01:52 PM
बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सिंगर ने बताया कि राजेश रोशन ने उनके साथ मुंबई में एक निजी मुलाकात के दौरान असंवेदनशील हरकत की
बाॅलीवुड तड़का : बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस अनुभव के बारे में बताया, हालांकि अब तक ऋतिक रोशन के चाचा की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 10 दिसंबर, 2024 को हुई बातचीत में सिंगर ने राजेश रोशन के साथ अपने काम के अनुभवों को साझा किया।
सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताया कि राजेश रोशन ने उन्हें मुंबई के सांताक्रूज स्थित अपने घर बुलाया था। उन्होंने कहा, 'जब मैं मुंबई में रहती थी, तो उन्होंने मुझे सांताक्रूज में मिलने के लिए आमंत्रित किया। मैं उनके घर गई, जहां मैं बैठी थी और वह भी वहीं मौजूद थे। घर में हर जगह पियानो और अन्य म्यूजिक उपकरण रखे हुए थे।'
लग्नजीता के अनुसार, इस दौरान राजेश रोशन ने उनसे कुछ बजाने के लिए कहा ताकि वह उनकी आवाज सुन सकें। इसके बाद उन्होंने सिंगर को अपना आईपैड दिया और यूट्यूब पर गाना खोजने को कहा। जब वह गाने के लिए टाइप कर रही थीं, तो उन्हें एहसास हुआ कि राजेश रोशन धीरे-धीरे उनके करीब आ रहे थे। अचानक, उन्होंने अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया। इस घटना को याद करते हुए सिंगर ने कहा कि वह बहुत चौंकीं, लेकिन बिना देरी किए वह वहां से उठकर बाहर चली गईं।
हालांकि, लग्नजीता ने यह भी कहा कि इस घटना का उन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। उन्होंने बताया, 'मुझे इस घटना से ज्यादा परेशानी नहीं हुई और मैंने इस बारे में ज्यादा शोर नहीं मचाया, क्योंकि मुझे लगता था कि यह उनकी गलती थी कि उन्होंने ऐसा किया। मेरे लिए यह कोई बड़ी समस्या नहीं थी।'