Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 05:20 PM
'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शादी 5 साल बाद रुही की
पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में रुही ने पति संग प्यारा सा फोटोशूट करवाया जो इस...
मुंबई: 'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शादी 5 साल बाद रुही की पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।
हाल ही में रुही ने पति संग प्यारा सा फोटोशूट करवाया जो इस समय चर्चा में है। सामने आई तस्वीरों ने रुही व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा, पैंट और लूज कोट में स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं शिवेंद्र ओम साईनियोल फ्लोरल प्रिंट शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे हैं।
पहली तस्वीर में शिवेंद्र ओम साईनियोल रुही के बेबी बंप पर टैटू लगा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में रुही अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों के साथ रुही ने कैप्शन में लिखा-'कृपया गंदगी के लिए क्षमा करें.....बच्चे यादें बना रहे हैं 😉।'
गौरतलब है कि रुही ने साल 2019 अगस्त में शिवेंद्र ओम साईनियोल संग सगाई की थी। इसके बाद कपल ने 2019 दिसंबर में शादी रचाई।
काम की बात करें तो कुंडली भाग्य से रुही ने टीवी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। पहले ही शो से रुही ने लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता पाई।रुही खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं शिवेंद्र छोटी सरदानी के अलावा विक्रम बताल में काम कर चुके हैं।