Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 03:18 PM
![kelly rowland bold photoshoot on her 44th birthday](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_17_549148695www-ll.jpg)
अमेरिकन सिंगर Kelly Rowland ने 11 फरवरी को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर Kelly Rowland ने बेहद ही बोल्ड फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट की तस्वीरें सिंगर ने इंस्टा पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। डेस्टिनीज़ चाइल्ड की पूर्व...
लंदन: अमेरिकन सिंगर Kelly Rowland ने 11 फरवरी को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर Kelly Rowland ने बेहद ही बोल्ड फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट की तस्वीरें सिंगर ने इंस्टा पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। डेस्टिनीज़ चाइल्ड की पूर्व स्टार ने अपनी गजब की फिटनेस दिखाते हुए एक बोल्ड पार्टी-थीम शूट कराया, जिसमें वह रिस्के आउटफिट में नजर आईं।
इस शूट के लिए केली रोलैंड ने एक ब्लू मेटालिक थोंग और ब्रा सेट पहना, जो बिल्कुल गिफ्ट रैप जैसा लग रहा था।इस स्किंपी टू-पीस आउटफिट ने उनकी परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_09_049940705kelly-rowland-1.jpg)
वहीं उन्होंने मैचिंग स्टिलेटोज़ पेयर किए लेकिन जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला एलिमेंट था वह था उनका स्टनिंग हेडपीस जिसमें 20 से ज्यादा ब्लू-टोन्ड बैलून लगे थेजो इस सेलिब्रेशन लुक को और भी ड्रामेटिक बना रहे थे। केली रोलैंड ने अपने हाथों में दो बैलून पकड़कर पोज़ दिया, जो साथ में मिलकर उनकी उम्र (44) को दर्शा रहे थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_09_372636162kelly-rowland-3.jpg)
रोलैंड ने खुलासा किया कि इस बोल्ड पार्टी-थीम शूट के लिए उन्हें सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल के एक पुराने पार्टी-थीम फोटोशूट से इंस्पिरेशन मिली थी। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_09_259007179kelly-rowland-2.jpg)