Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2020 09:55 AM

बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 नया ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। शो को अब तक तीन करोड़पति मिल चुके हैं। अब ऐसा लगता है कि इस सीजन को अपना चौथा करोड़पति मिलने वाला है।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 नया ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। शो को अब तक तीन करोड़पति मिल चुके हैं। अब ऐसा लगता है कि इस सीजन को अपना चौथा करोड़पति मिलने वाला है।
दरअसल, सोनी चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में IAS बनने का सपना देखना वाला किसान का बेटा 50 लाख रुपए चुका है और अब वह एक करोड़ के सवाल का जवाब देता नजर आ रहा है।

सामने आए प्रोमो में तेज बहादुर अमिताभ को अपने संघर्ष की कहानी सुना रहा है। वह बताता है कि किस तरह उनकी पढ़ाई के लिए मां ने अपने कान के कुंडल गिरवी रखे ताकि वह पढ़ाई कर सरते है।
तेज बहादुर एक IAS बनने का सपना देखते हैं। जीती हुई धनराशि से वह खुद का हर वह सपना पूरा करेंगे जिसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। प्रोमो में तेज 50 लाख का सही जवाब दे देते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे एक करोड़ का सवाल पूछते हैं तो वे उसका भी एक जवाब दे देते हैं। क्या वह उसका भी सही जवाब देकर इस सीजन के चौथे करोड़पति बनेंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

बता दें कि इस सीजन में अब तक तीन महिलाएं करोड़पति बनी हैं। पहली नाजिया नसीम, दूसरी आईपीएस ऑफिसर मोहिता कुमार और तीसरी अनुपा दास।