बारिश में भीगते हुए खाना बना रहा था पिता,बच्चे छाया बनकर खड़े थे, गरीब परिवार की मजबूरी देख पसीज उठेगा दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 02:35 PM

father cooks food in rain while kids stand as shade

बारिश का मौसम  बहुत सुहाना होता है।लोग अपने घर में बैठकर चाय, पकौड़ा खाते हैं, घूमने जाते हैं लेकिन वहीं गरीब लोगों के लिए ये मौसम मुश्किलों भरा होता है।किसी के लिए बरसात का मौसम रोमांटिक होता है तो किसी को सिर पर छत न होने की वजह से मजबूरी में...

मुंबई: बारिश का मौसम  बहुत सुहाना होता है।लोग अपने घर में बैठकर चाय, पकौड़ा खाते हैं, घूमने जाते हैं लेकिन वहीं गरीब लोगों के लिए ये मौसम मुश्किलों भरा होता है।किसी के लिए बरसात का मौसम रोमांटिक होता है तो किसी को सिर पर छत न होने की वजह से मजबूरी में भीगना पड़ता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ज़िंदगी के दो अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ तेज़ बारिश में सड़कों पर गाड़ियां भाग रही हैं। वहीं, दूसरी ओर सड़क किनारे जो नज़र आ रहा है वो दिल को अंदर तक झकझोर देता है।

वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स फुटपाथ पर ईंट का चूल्हा बनाकर खुले में अपने बच्चों के लिए खाना पका रहा है।उसके साथ दो बच्चे भी हैं।वो खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग रहे हैं लेकिन, जैसे ही बारिश तेज़ होने लगती है तो चूल्हा बुझ न जाए इस डर से दोनों बच्चे एक पटरा उठाते हैं और चूल्हे के पास सिर पर रखकर खड़े हो जाते हैं ताकि बारिश का पानी खाना बनाने में रुकावट न बन सके। इन बच्चों को ऐसे देखकर तो किसी को भी तरस आ जाएगा।दो वक्त की रोटी के लिए उन्हें इस तरह संघर्ष करना पड़ रहा है कि वो बारिश में भीगने को मजबूर हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!