Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Oct, 2024 04:29 PM
करीना कपूर खान अपने स्टनिंग लुक्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बर्थडे पर रेड लुक्स से लोगों का दिल घायल करने वाली करीना ने अब 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लाॅन्च में अपने अंदाज से लाइमलाइट चुरा ली। 44 की हसीना लाॅन्च इवेंट में चमतमाती साड़ी में हुस्न...
मुंबई: करीना कपूर खान अपने स्टनिंग लुक्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बर्थडे पर रेड लुक्स से लोगों का दिल घायल करने वाली करीना ने अब 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लाॅन्च में अपने अंदाज से लाइमलाइट चुरा ली। 44 की हसीना लाॅन्च इवेंट में चमतमाती साड़ी में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं हैं।
असली चांदे के वर्क से सजी इस साड़ी में उनके इस खूबसूरत अंदाज से किसी की नजर ही नहीं हटीं। करीना ने इस इवेंट के लिए मनीष मल्होत्रा की कस्टम सिल्वर टिशू साड़ी को पहना, जो डिजाइनर के हाल ही में लॉन्च किए गए इवारा कलेक्शन का हिस्सा है।
साड़ी साड़ी के बॉर्डर पर जहां असली चांदी से जरी और जरदोजी का काम हुआ है। वहीं कॉरसेट पर भी जरदोजी के साथ सेक्विन सितारों, सादी और नक्शी वर्क किया गया।न्होंने ट्रेडिशनल तरीके से ड्रेप न करके मॉर्डन ट्विस्ट दिया है।
उन्होंने अपने पल्लू को कॉरसेट के नीचे से ऑफ शोल्डर वन साइड स्लीव्स की तरह स्टाइल किया। फिर इसे पीछे की ओर से ले जाकर शॉल की तरह दूसरे हाथ पर कैरी किया। जहां स्ट्रैपलेस कॉरसेट पर हुआ हैवी वर्क कमाल का लग रहा है।
हसीना ने डबल पैटर्न वाले स्टनिंग ईयररिंग्स पहने हैं। हाथ में ब्रेसलेट और फूल वाली रिंग भी स्टाइल की। जिसने करीना के लुक को बखूबी कॉम्प्लिमेंट किया, तो 'द बिंदी प्रोजेक्ट' की बिंदी भी लुक में चार चांद लगा गई।
इस साड़ी लुक को सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया। जहां उनके न्यूड ग्लॉसी लिप्स, न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स और मस्कारा परफेक्ट लगा। वहीं, अपने बालों को उन्होंने मिडिल पार्टीशन के बाद स्ट्रेट करके खुला छोड़ा जो इस लुक के साथ जच रहे हैं।