'लाल सिंह चड्ढा' के बायकाॅट पर करीना कपूर का बयान, बोलीं-'मैं इन चीजों को सीरियसली नहीं लेती,अगर फिल्म अच्छी है तो चलेगी ही'

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2022 11:55 AM

kareena kapoor khan breaks silence on boycottlaalsinghchaddha trend

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने जा रही है। लेकिन ये फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किलों में पड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग ऑडियंस से इस फिल्म को न देखने और इसे बायकॉट करने की गुजारिश कर रहे...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने जा रही है। लेकिन ये फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किलों में पड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग ऑडियंस से इस फिल्म को न देखने और इसे बायकॉट करने की गुजारिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

इस वजह से ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड हो रहा है। आमिर खान ने फिल्म के बायकॉट करने की मांग होने पर रिएक्शन दे चुके हैं। वहीं अब करीना कपूर ने भी फिल्म बायकॉट की हो रही मांग पर अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari

करीना कपूर ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए कहा-'आज के समय में अपनी आवाज उठाने के लिए कई प्लेटफॉर्म हैं। सबकी अपनी राय है। तो अब, अगर ऐसा होने जा रहा है तो आपको कुछ बातों को नंजरअंदाज करना सीखना होगा। वरना आपका जीना मुश्किल हो जाएगा और इसलिए मैं इस तरह से किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेती।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए करीना ने कहा-'मैं जो कुछ भी पोस्ट करना चाहती हूं, उसे ही पोस्ट करती हूं। मुझे पता है कि फिल्म रिलीज होगी तो इसके बारे में सबकी कुछ न कुछ राय होगी। अगर ये एक अच्छी फिल्म है तो मुझे विश्वास है कि ये किसी भी चीज से आगे निकल जाएगी और लोगों को अच्छी लगेगी। मुझे लगता है कि ये अच्छी फिल्म है और ये किसी भी चीज से आगे निकल जाएगी।'

PunjabKesari

इससे पहले आमिर खान ने अपनी  फिल्म को बायकॉट करने पर राय रखते हुए कहा था- 'मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे अपना देश भारत पसंद नहीं है, जबकि मैं भारत और यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। प्लीज मेरी फिल्म का बायकॉट मत कीजिए। प्लीज मेरी फिल्म देखिए।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा करीना जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में सुजॉय घोष के निर्देशित OTT प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी की है। यह प्रोजेक्ट एक जापानी नोवल पर आधारित है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!