Edited By Mehak, Updated: 20 Jan, 2025 05:02 PM
बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने चुम दारंग के साथ अपनी रोमांटिक बॉन्डिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह चुम से बाहर भी डेटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन यह चुम पर निर्भर करता है। शो में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई। करण ने...
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 की रात शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस सीजन के विजेता बने करण वीर मेहरा, जिन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि 50 लाख रुपये की प्राइज़ मनी भी जीती। करण ने अपने शानदार खेल, दमदार व्यक्तित्व और को-कंटेस्टेंट चुम दरांग के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
जीत पर क्या बोले करण वीर मेहरा?
एक इंटरव्यू में करण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। मुझे हमेशा विश्वास था कि मैं ये ट्रॉफी जीतूंगा। घर लौटते ही सबसे पहले मैं सोने की योजना बना रहा हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'बिग बॉस के घर का हर दिन मेरे लिए यादगार रहा। ये सफर मेरे लिए बेहद खास था।'
चुम दरांग के साथ रिश्ता
शो के दौरान करण और चुम दरांग के बीच का रोमांस खूब चर्चा में रहा। किचन ड्यूटी से लेकर टास्क में एक-दूसरे को सपोर्ट करने तक, उनकी बॉन्डिंग किसी रोमांटिक फिल्म जैसी लगी। करण से जब पूछा गया कि क्या शो के बाहर भी उनका रिश्ता जारी रहेगा, तो वो मुस्कुराते हुए बोले, "वो तो अब चुम ही बताएगी। मैं तो तैयार हूं।"
शो के दौरान उनकी कई क्लिप्स वायरल हुईं, जिनमें एक एपिसोड में करण और चम बाथरूम में लॉक हो गए थे। इसके अलावा, एक और वीडियो में दोनों को ब्लैंकेट के अंदर 'कोज़ी' होते देखा गया। करण ने नेशनल टेलीविजन पर कई बार अपने प्यार का इजहार किया, हालांकि चुम ने इसे लेकर थोड़ी झिझक दिखाई।
फिनाले में ये कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे
फिनाले में करण के अलावा विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरांग भी शामिल थे।
करण का निजी जीवन
बिग बॉस के विजेता करण वीर मेहरा की निजी जिंदगी भी कम चर्चा में नहीं रही। वह दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों बार उनका तलाक हो चुका है।