Edited By Mehak, Updated: 16 Apr, 2025 11:34 AM

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे कई बार ऐसे अनुभव छिपे होते हैं जिनके बारे में सितारे खुलकर बात नहीं कर पाते। लेकिन समय के साथ अब कई कलाकार अपने पुराने दर्दनाक अनुभवों को साझा कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर टीवी एक्टर आमिर अली ने...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे कई बार ऐसे अनुभव छिपे होते हैं जिनके बारे में सितारे खुलकर बात नहीं कर पाते। लेकिन समय के साथ अब कई कलाकार अपने पुराने दर्दनाक अनुभवों को साझा कर रहे हैं। हाल ही में मशहूर टीवी एक्टर आमिर अली ने अपने साथ बचपन में हुई एक शर्मनाक घटना का खुलासा किया है।
ट्रेन में हुआ था शोषण, 14 साल की उम्र में झेला दर्द
आमिर अली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे सिर्फ 14 साल के थे, तब ट्रेन में सफर करते वक्त किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। इस घटना से वह इतने डर गए कि उन्होंने ट्रेन में सफर करना ही बंद कर दिया। आमिर ने कहा, 'जब आप छोटे होते हैं, तो कुछ चीजें समझ में नहीं आतीं। मैंने पहली बार ट्रेन में अकेले सफर किया था और उस दौरान मुझे बहुत गलत तरीके से छुआ गया। मुझे अजीब लगा और बहुत डर भी लगा। फिर मैंने अपना बैग हमेशा अपनी पीठ के पास रखना शुरू कर दिया ताकि कोई पीछे से छू न सके।'
किताबें चोरी होने पर लिया फैसला
आमिर ने आगे बताया कि एक बार ट्रेन में उनके बैग से कोई किताबें चुरा कर ले गया, जिससे वह और भी ज्यादा असहज हो गए। उन्होंने कहा, 'मैं सोचने लगा कि किताबें कौन चुराता है? उस दिन के बाद मैंने तय कर लिया कि मैं ट्रेन में यात्रा नहीं करूंगा। यह मेरे लिए बहुत डरावना अनुभव था।'

'मैं पूरी दुनिया को नहीं जज कर सकता'
हालांकि, आमिर अली ने ये भी बताया कि समय के साथ उन्होंने चीजों को समझना और माफ करना सीखा। उन्होंने कहा, 'मेरे कुछ दोस्त थे, जो किसी आदमी के लिए फीलिंग्स रखते थे। मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता था। मैं उनके साथ एक ही बिस्तर पर सो सकता था। जब वे सामने आए, तो मैंने महसूस किया कि कुछ गलत अनुभवों की वजह से मैं पूरी दुनिया को जज नहीं कर सकता।' उन्होंने आगे कहा कि जब इंसान मैच्योर होता है, तो उसकी सोच बदलती है और वह चीजों को एक अलग नजरिए से देखने लगता है।
तलाक के बाद फिर से प्यार में हैं आमिर अली
आमिर अली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में एक्ट्रेस संजीदा शेख से शादी की थी। दोनों की एक बेटी आयरा है। हालांकि, शादी के 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। अब आमिर की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर अली ने बताया कि वह किसी को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती के साथ रिलेशनशिप में हैं।

आमिर अली का ये खुलासा कई लोगों को सोचने पर मजबूर करता है कि शारीरिक शोषण सिर्फ महिलाओं के साथ ही नहीं, बल्कि पुरुषों के साथ भी होता है। उनके इस साहसिक कदम की सराहना होनी चाहिए, क्योंकि इससे कई और लोग भी अपनी आपबीती साझा करने की हिम्मत जुटा सकते हैं।