Edited By suman prajapati, Updated: 11 Mar, 2021 10:40 AM
एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते बुधवार एक्ट्रेस ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। इस मीटिंग की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। जो अब खूब वायरल...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते बुधवार एक्ट्रेस ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। इस मीटिंग की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। जो अब खूब वायरल हो रही हैं।
कंगना रनौत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'आज शूटिंग के बाद माननीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी मिलने का अवसर मिला है। इस दौरान फिल्म उद्योग में महिलाओं और बाहरी लोगों के खिलाफ विशेष रूप से भेदभाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। आपकी करुणा, अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद सर।'
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रकाश जावेडकर एक्ट्रेस कंगना रनौत को बुके देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कंगना काफी खुश लग रही हैं।
वहीं एक्ट्रेस के काम की बात करें तो इन दिनों कंगना अपनी आगामी फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह जल्द ही जयललिता के किरदार वाली फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी।