Edited By Parminder Kaur, Updated: 15 Jul, 2024 04:05 PM
एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय देश-विदेश हर तरफ छाए हुए हैं। दिलजीत की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में दिलजीत ने टोरंटो के रॉजर्स सेंटर में परफॉर्मेंस दी, जहां उनसे मिलने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंच गए। यह...
मुंबई. एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय देश-विदेश हर तरफ छाए हुए हैं। दिलजीत की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में दिलजीत ने टोरंटो के रॉजर्स सेंटर में परफॉर्मेंस दी, जहां उनसे मिलने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंच गए। यह खूबसूरत मोमेंट्स दिलजीत और ट्रूडो ने शेयर भी किए हैं।
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिलजीत के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें सिंगर चेक येलो शर्ट और रेड पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। ट्रूडो गर्मजोशी के साथ सिंगर से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर कर कनाडा के पीएम ने लिखा- "दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया। कनाडा एक महान देश है, जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारा सुपर पावर है।
वहीं दिलजीत ने ट्रूडो के साथ मुलाकात का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर सिंगर ने लिखा- "डायवर्सिटी कनाडा की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास देखने आए। रोजर्स सेंटर में हमरा शो आज हाउसफुल हैं।