जिस हसीना संग थी पापा आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा, उसी के साथ पूल में कुछ यूं चिल करती दिखीं आइरा

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2022 11:45 AM

ira chill in the pool with fatima whom papa aamir third marriage was discussed

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर आइरा ने पूल पार्टी रखी थी। इस पार्टी में आइरा के पिता आमिर खान, मां रीना दत्ता,सौतेली मां किरण राव, स्टेप भाई आजाद राॅव खान, बाॅयफ्रेंड नुपुर...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर आइरा ने पूल पार्टी रखी थी। इस पार्टी में आइरा के पिता आमिर खान, मां रीना दत्ता,सौतेली मां किरण राव, स्टेप भाई आजाद राॅव खान, बाॅयफ्रेंड नुपुर शिखारे और दोस्तों संग खूब धमाल मचााया था। इस पार्टी की तस्वीरों की वजह से वह लोगों के निशाने पर भी आईं थी।

PunjabKesari

आइरा का बिकिनी में फोटो काटना कई लोगों को रास नहीं आया था। वहीं अभी ट्रोलिंग का ये सिलसिला खत्म हुआ भी नहीं था कि आइरा ने बर्थडे की कुछ और तस्वीरें भी शेयर कर ट्रोल्स को बेबाक अंदाज में जवाब दिया है। लेकिन इन तस्वीरों में एक फोटो ऐसी भी दिखी जिसके बाद लोग आमिर के अफेयर की चर्चा करने लगे।

PunjabKesari

आइरा खान ने जो फोटोज शेयर किए हैं उन में बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी नजर आ रही हैं। तस्वीर में आइरा और फातिमा पूल में चिल कर रही हैं। शेयर की तस्वीर में जहां आइरा फातिमा के गालों पर किस कर रही हैं।

PunjabKesari

वहीं फातिमा पाउट बनाए हैं। लुक की बात करें तो आइरा प्रिंटिड बिकिनी में और फातिमा रेड मोनोकनी में नजर आ रही हैं। आइरा की पार्टी में फातिमा को देखकर एक बार फिर खबरों का बाजार गर्म हो गया है और एक बार फिर उनका नाम आमिर खान के साथ जोड़ा जाने है। पार्टी में रीना दत्ता (आमिर की पहली वाइफ),किरण राव(दूसरी पत्नी) और फातिमा को को साथ देख फैंस भी काफी हैरान-परेशान हो रहे हैं। 

PunjabKesari


याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले जब आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया था तो इसके पीछे की वजह फातिमा सना शेख को बताया गया था। हा जा रहा था कि आमिर और फातिमा रिलेशनशिप में हैं।

PunjabKesari

वहीं कुछ वक्त पहले आमिर खान और फातिमा के एडिटिड फोटोज भी वायरल हुए थे, जिन में फातिमा-आमिर को शादीशुदा बताया जा रहा था। हालांकि वे फोटोज मोर्फ्ड थे जिन में किरण राव को एडिट किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!